ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में पहली बार जनसंहारों के इतिहास पर सिलेबस की शुरुआत

भारत में हुए जनसंहार को इस सिलेबस में शामिल नहीं किया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल के प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी ने जनसंहारों के इतिहास पर एक सिलेबस शुरू किया है, जिसमें जर्मनी में यहूदियों की सामूहिक हत्या पर स्टडी भी शामिल है.

20वीं सदी से अब तक के इतिहास के आधार पर इस सिलेबस को तैयार किया गया है. जनसंहारों के कारणों और इससे बच सकने के उपायों के बारे में बताया गया है.

सिलेबस के कोऑर्डिनेटर नवरस जाट आफरीदी के अनुसार, प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी एकमात्र ऐसा संस्थान है, जहां यहूदी जनसंहार (होलोकॉस्ट) पर कोई सिलेबस है. चीन और इजराइल के अलावा एशिया के किसी देश के यूनिवर्सिटी होलोकास्ट पर सिलेबस नहीं चलाते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सिलेबस का टाइटल 'ए हिस्ट्री ऑफ मास वॉयलेंस : 20 सेंचुरी टू द प्रेजेंट' रखा गया है और इतिहास से एम. ए. करने वाले स्टूडेंट्स को थर्ड सेमेस्टर के दौरान पढ़ाई जाएगी.

0

इस सिलेबस में आर्मीनिया, बुरुंडी और पोलपोट जनसंहार के अलावा इंडोनेशिया में 1965-1966 में हुए जनसंहार और बोस्निया-हर्जेगोविना के युद्ध को भी शामिल किया गया है.

भारत में हुए जनसंहार सिलेबस में नहीं

भारत में हुए जनसंहार को इस सिलेबस में शामिल नहीं किया गया है.

भारत में हुई सामूहिक हिंसा की घटनाओं पर चर्चा, भेदभाव और मनमुटावों को जन्म दे सकती थी. जैसे गुजरात के मुस्लिम विरोधी हिंसा पर बात होने पर, कुछ छात्र कश्मीर की हिंदू विरोधी हिंसा पर बात नहीं किए जाने की शिकायत ले खड़े हो सकते हैं. मैंने जानबूझकर भारत से संबंधित किसी भी सामूहिक हिंसा को सिलेबस में शामिल नहीं किया, क्योंकि ऐसा करने से छात्रों का निष्पक्ष बने रहना मुश्किल होता.
नवरस जाट आफरीदी, एसोसिएट प्रोफेसर- प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी (भारतीय-यहूदी स्टडी के एक्सपर्ट)

इस सिलेबस के पहले तक जनसंहार स्टडी पर आधारित कोई भी सिलेबस भारत में नहीं पढ़ाया जाता था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें