ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुण जेटली मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल पर चलेगा मुकदमा

जेटली मानहानि केस में कोर्ट ने केजरीवाल समेत अन्य आप नेताओं पर आरोप किए तय

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. डीडीसीए मामले में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की ओर से दर्ज कराए गए आपराधिक मानहानि केस में केजरीवाल पर मुकदमा चलेगा. शनिवार को कोर्ट ने मानहानि के इस मामले में केजरीवाल और पांच अन्य आम आदमी पार्टी नेताओं के गुनाह कबूल न करने पर उनके खिलाफ भी आरोप तय कर दिए हैं.

आज (25 मार्च ) अदालत में सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल समेत दूसरे आप नेताओं ने इस मामले में लगे अारोपों को निराधार बताया और ट्रायल चलाने की मांग की. इस मामले की अगली सुनवाई 20 मई को होगी.

इससे पहले बीती एक मार्च को दिल्‍ली हाईकोर्ट ने वित्तमंत्री अरुण जेटली के बैंक खातों, टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय रिकॉर्डों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी थी. हाईकोर्ट ने कहा था कि जेटली के परिवार के सदस्यों के बैंक खातों के लेन-देन और उनकी और परिजन की 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी वाली कंपनियों की जानकारी मांगने वाली केजरीवाल की याचिका ‘बेवजह की पूछताछ’ है और इसमें कोई दम नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

अरविंद केजरीवाल समेत कई ‘आप’ नेताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर दिल्ली ड्रिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष रहते हुए वित्तीय धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था. जेटली ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सरासर झूठ बताते हुए केजरीवाल पर मानहानि का आरोप लगाकर 10 करोड़ रुपये के हर्जाना की मांग की है. इस केस में जेटली ने केजरीवाल, राघव चड्ढा, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी पर मानहानि का केस दर्ज कराया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें