ADVERTISEMENTREMOVE AD

टुंडे मिलें या न मिलें लेकिन यूपी में गुंडे न मिलेंः मोहम्मद कैफ

अवैध बूचड़खाने बैन होने पर मोहम्मद कैफ ने किया ट्वीट, योगी सरकार के फैसले का किया स्वागत

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी में योगी सरकार आने के बाद अवैध बूचड़खानों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई का असर लखनऊ के मशहूर टुंडे कबाब पर भी देखने को मिला. सोशल मीडिया पर सौ साल के इतिहास में पहली बार 'टुंडे कबाबी' दुकान एक दिन के लिए बंद होने के खबर वायरल हो गई. इस दुकान पर भैंस के मीट के कबाब मिलते हैं, जो दुनियाभर में मशहूर हैं.

लिहाजा, टुंडे कबाब के स्वाद पर खतरा मंडराने को लेकर बहस तेज हुई. दुकान का बंद रहना मीडिया में काफी चर्चा का विषय बना. इसी मुद्दे को उठाते हुए क्रिकेटर मौहम्मद कैफ ने एक ट्वीट किया है.

कैफ ने ट्वीट में लिखा है- टुंडे मिलें या ना मिलें, गुंडे ना मिलें. यूपी में गुंडे न देखकर खुशी होगी. सभी अवैध चीजों पर रोक लगनी चाहिए. अच्छा कदम है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैफ के इस ट्वीट पर भी काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इस ट्वीट को 8.5 हजार बार रिट्वीट किया जा चुका है और इसे 12 हजार से भी ज्यादा लाइक मिले हैं.

उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालते ही योगी आदित्यनाथ ने पहले अवैध बुचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की पहल की और बाद में एंटी रोमियो दल बनाकर लड़कियों को परेशान करने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन रोमियो शुरू किया. इसके अलावा कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन को भी सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×