ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयशा बन सकती हैं MIG 29 उड़ाने वाली भारत की पहली महिला फाइटर पायलट

आयशा रशियन सोकुल एयरबेस में मिग-29 फाइटर जेट उड़ाने की ट्रेनिंग ले रही हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश और खासकर महिलाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है. कश्मीर की 21 साल की आयशा अजीज भारत का लड़ाकू विमान मिग-29 उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बन सकती हैं.

पिछले हफ्ते ही जेट पायलट का कॉमर्शियल लाइसेंस पा चुकी अजीज फिलहाल इसे मुकाम तक ले जाने की तैयारी में जुटी हैं. वो रशियन सोकुल एयरबेस में मिग-29 फाइटर जेट उड़ाने की ट्रेनिंग ले रही हैं.

अगर आयशा की मिग-29 फाइटर जेट उड़ाने की योजना सफल हो जाती हैं, तो वह साउंड स्पीड से भी तेज फाइटर को उड़ाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय लड़की बन जाएंगी.

सबसे कम उम्र की पायलट

16 की उम्र में जब हम बोर्ड एग्जाम की तैयारी में उलझे होते हैं, अपना फेवरेट सब्जेक्ट चुनने में कंफ्यूज हो रहे होते हैं, उस उम्र तक 2011 में आयशा अजीज मुंबई फ्लाइंग क्लब से हवाई उड़ान भरने का लाइसेंस हासिल कर चुकी थीं. भारत में सबसे कम उम्र की पायलट होने का रिकॉर्ड उनके नाम है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्‍होंने उड़ान से लगाव तब महसूस किया, जब वो अपने पेरेंट्स के साथ साल में 2-3 बार कश्मीर एरोप्लेन से जाया करती थीं. आयशा की मां कश्मीर की रहने वाली हैं.

आयशा को 2012 में नासा जाने का भी मौका मिला. वहां वो पूर्व एस्ट्रोनाॅट जॉन मैक्ब्राइड से मिलीं. साल 2013-2014 में भारत आईं सुनीता विलियम्स से हुई मुलाकात को वो बहुत खास मानती हैं.

0

मिला पेरेंट्स का साथ

आयशा के पिता अब्दुल अजीज ने इस कामयाबी पर कहा कि नाॅलेज और एंक्वायरी ही हमारे विकास की कुंजी है. मेरी बेटी ने सपना देखा. मैं उस सपने को पूरा करने के प्रोसेस का हिस्सा बना ताकि वो उसे सच करने का एहसास कर सके.

आयशा आगे रशियन सोकुल एयरबेस मिग-29 फाइटर जेट उड़ाने की चाहत रखती हैं. अगर इसमें उन्हें सफलता मिलती है, तो फाइटर को उड़ाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय लड़की बन जाएंगी.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें .

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×