ADVERTISEMENTREMOVE AD

विमान हाइजैक का फर्जी मेल भेजने वाला शख्स गिरफ्तार

महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु पुलिस और सीआईएसएफ को 15 अप्रैल को विमान हाइजैक की कोशिश के बारे में सूचना मिली थी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हैदराबाद पुलिस टास्क फोर्स ने विमान हाइजैक का फर्जी ईमेल मुंबई पुलिस को भेजने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

इस बारे में पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘आरोपी वम्शी कृष्णा को विमान को हाइजैक करने के खतरे के बारे में मुंबई पुलिस आयुक्त को फर्जी मेल भेजने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.''

खबरों के मुताबिक, आरोपी वम्शी कृष्णा अपनी गर्लफ्रैंड को मुंबई जाने से रोकना चाहता था. इस कारण से उसने विमान हाइजैक वाला फर्जी मेल भेजा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु पुलिस और सीआईएसएफ को 15 अप्रैल को विमान हाइजैक की कोशिश के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद 16 अप्रैल को मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

मेल भेजने वाले ने अपने आपको हैदराबाद की एक महिला बताया था और 6 संदिग्ध लोगों की एक दूसरे से की गई बातचीत सुनने का दावा किया था. आरोपी के मुताबिक वो लोग कह रहे थे, ‘‘सभी 23 लोग यहां से बंट जाएंगे और तीन शहरों में विमान में सवार होंगे और विमानों को हाइजैक करेंगे''

सीआईएसएफ महानिदेशक ओपी सिंह ने तब कहा था कि इन हवाईअड्डों पर सुरक्षा तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है और प्रोटोकोल बढ़ा दिए गए हैं. उन्होंने कहा था ‘‘अंत में ये ईमेल फर्जी निकल सकता है, लेकिन जांच पूरी होने तक तीनों एयरपोर्ट्स पर हाईजैक जैसे हालात से बचने के लिए सभी सुरक्षा अभ्यास किए गए हैं.''

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अज्ञात महिला ने ईमेल में लिखा था कि उसने जो सुना वह सच हो भी सकता है और नहीं भी, लेकिन उसने प्रशासन को इसके बारे में सूचना देना जरूरी समझा, क्योंकि एक नागरिक होने के नाते उसे ऐसा लगता है कि यह करना उसका कर्तव्य है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×