ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब लीजिए डबल डेकर ट्रेन से सफर का मजा, कम किराए में ज्यादा लग्जरी

ट्रेन से सफर करने वाले यात्री जल्द ही डबल डेकर ट्रेन से सफर का मजा ले सकेंगे 

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ट्रेन से सफर करने वाले यात्री जुलाई से डबल डेकर ट्रेन से सफर का मजा ले सकेंगे. खास बात ये कि इसका किराया मेल और एक्सप्रेस के थर्ड एसी से कम होगा.

ये ट्रेन ज्यादा बिजी रहने वाले रूट पर चलाई जाएगी और खास तौर पर ये ओवरनाइट जर्नी के लिए होगी.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डबल डेकर उदय में 3 एसी की तुलना में कम किराए में यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जाएगी. इस ट्रेन में अन्य ट्रेनों की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक यात्रियों को ले जाने की सुविधा होगी, जिससे अधिक मांग वाले रूटों पर भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि रात की सेवा होने के बावजदू इसमें स्लीपर बर्थ नहीं होगा, लेकिन इसमें कई अतिरिक्त सुविधाओं के साथ यात्रा को आरामदायक बनाने की कोशिश की गई है. ट्रेन की घोषणा रेल बजट 2016-17 में की गई थी, जिसके व्यस्त रहने वाले मार्गों पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है.

ये सुविधाएं मिलेंगी:

  • वेंडिंग मशीनों से यात्रियों को खाना और चाय-कोल्ड ड्रिंक सर्व किया जाएगा
  • सभी डिब्बे में वाई-फाई स्पीकर प्रणाली से लैस बड़े पर्दे वाले एलसीडी लगे होंगे
  • आरामदायक कुर्सियां होंगी
  • 120 सीटों वाले डब्बे होंगे

ये भी पढ़ें:

अब एक्सप्रेस ट्रेन के किराए पर शताब्दी में कर सकेंगे सफर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें