ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रिपल तलाक: शौहर ने Whatsapp पर दिया तलाक

दहेज की खातिर उसके बर्थडे के दिन ही तलाक दे दिया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हैदराबाद की एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने वाॅट्सऐप पर तलाक दे दिया. दुबई में रह रहे शुमायना के शौहर ने पिछले साल नवंबर में तीन बार तलाक लिखकर वाॅट्सऐप मेसेज किया.

शुमायना का आरोप है कि उसके पति ने दहेज की खातिर उसके बर्थडे के दिन ही तलाक दे दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD


दहेज की खातिर उसके बर्थडे के दिन ही तलाक दे दिया.

शुमायना ने बताया कि ससुराल में उसकी सास 'काला जादू' करती थी और उसे प्रताड़ित किया जाता था. इसके बाद उसके पिता उसे यूपी अपने घर ले आए.

शुमायना नेटबॉल में सात बार नेशनल और चार बार ऑल इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं. बेहतरीन खिलाड़ी होने के कारण उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा भी गया है. उसका निकाह 9 फरवरी, 2014 को लखनऊ के गोसाईगंज के मोहनलालगंज निवासी फारुख अली के बेटे आजम अब्बासी से हुआ था.

0

पिछले कुछ वक्त से तीन तलाक के मसले पर बहस जारी है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों तीन तलाक की वैधता पर संवैधानिक बेंच का गठन किया था. केंद्र सरकार ने अदालत को बताया था कि वो इस प्रथा के खिलाफ है क्योंकि महिलाओं के अधिकारों के साथ धार्मिक रिवाजों के नाम पर समझौता नहीं हो सकता.

हालांकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन तलाक का खुल कर विरोध नहीं किया है. बोर्ड का कहना है कि वो तीन तलाक के मुद्दे को शरीयत के आधार पर ही देखेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×