ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम योगी की अपीलः कृष्ण-सुदामा से लें कैशलेस होने की प्रेरणा

सीएम योगी ने कहा- सुविधा चाहिए तो करना होगा सरकार का सहयोग

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

सीएम योगी ने संबोधन में कहाः

  • कृष्ण और सुदामा से लें कैशलेस होने की प्रेरणा
  • आदर्श गावों को यूपी सरकार सम्मानित करेगी
  • गरीबी रेखा से नीचे वालों को मुफ्त मिलेगा कनेक्शन
  • ट्रांसफार्मर बदलने के लिए जारी होगा हेल्पलाइन नंबर
  • जिन लोगों ने कनेक्शन नहीं लिया है, मीटर नहीं लगवाया है वो मीटर लगवा लें
  • 15 जून तक सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त बनाया जाएगा
  • ग्राम पंचायतों से की स्वच्छता पर ध्यान देने की अपील

योगी आदित्यनाथ ने लालबत्ती संस्कृति को खत्म किए जाने पर पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि लोकतंत्र में वीआईपी जनता होती है. लखनऊ में राष्ट्रीय पंचायत दिवस सम्मेलन समारोह को संबोधित करने के दौरान उन्होंने यूपी की जनता से सुविधा के बदले सहयोग भी मांगा.

कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान सीएम ने कृष्ण-सुदामा प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब सुदामा अपने मित्र कृष्ण से मिलकर लौट रहे थे तो उनके मन में था कि कृष्ण राजा हैं इतना धन है लेकिन फिर भी उन्होंने मेरी मदद नहीं की. लेकिन जब सुदामा अपने घर पहुंचे तब तक वहां का दृश्य बदल चुका था. सुदामा की झोपड़ी की जगह महल था.’ उन्होंने कहा कि कैशलेस सिस्टम तो तब से चला आ रहा है. हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर कैशलेस सिस्टम को अपनाना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी से खत्म किया बिजली की वीआईपी कल्चर

सीएम योगी ने कहा कि देश में अबतक कुछ ही लोगों तक VIP कल्चर सीमित था. लेकिन अब इसे खत्म किया जा रहा है हो रहा है. उन्होंने लाल बत्ती कल्चर खत्म करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. साथ ही यूपी की बिजली व्यवस्था को लेकर पिछली सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि पहले यूपी में बिजली में भी VIP कल्चर था. लेकिन अब इसे खत्म किया जा रहा है.

वीआईपी संस्कृति पहले यूपी में कुछ चुने हुए जिलों तक सीमित थी. बिजली मिलेगी चार जिलों को मिलेगी. बाकी 71 जिले क्या करेंगे? क्या बाकी 71 जिलों ने सरकार बनाने में योगदान नहीं दिया? क्या उनका विकास नहीं होना चाहिए था? इसलिए हमने कहा कि वीआपी संस्कृति खत्म होनी चाहिए. इसे खत्म करने के लिए हमने कहा कि अगर बिजली मिलेगी तो यूपी के सभी जिलों को एकसमान मिलेगी.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री
0

सुविधा चाहिए तो सहयोग करें

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘अगर सरकार आपके लिए कदम उठा रही है, आपको सुविधा दे रही है तो आपको भी सहयोग करना होगा. अगर 24 घंटे बिजली चाहते हैं तो बिजली चोरी मत कीजिए.’

सीएम ने कहा जहां भी बिजली चोरी पूरी तरह से बंद हो जाएगी, वहां 24 घंटे बिजली दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शहरों और गांवों में बिजली व्यवस्था सुधारने पर काम किया जा रहा है. गांवों में ट्रांसफार्मर 48 घंटे और शहरों में 24 घंटे के अंदर बदला जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर बिजली चोरी पूरी तरह बंद हो गई तो 2018 तक गांवों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×