स्नैपशॉट
फेसबुक लाइव में बोले वेंकैया नायडूः
- नक्सलियों से बातचीत करना बेकार
- नक्सली बंदूक के दम पर लाना चाहते हैं परिवर्तन
- हमारी सरकार के तीन साल में भारत की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ी है
- डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है
- राज्यों में किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरना गलत है
- विपक्ष सरकार को बदनाम करना चाहता है
- केजरीवाल को आंदोलन करना है, तो लोगों की समस्याओं के लिए करें, EVM के लिए नहीं
- हिंदुत्व मजहब नहीं, जीवन पद्धति है
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को फेसबुक लाइव पर द क्विंट के संपादकीय निदेशक संजय पुगलिया से लंबी बातचीत की.
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नायडू ने नक्सली हिंसा, कश्मीर हिंसा, गोरक्षा, हिंदुत्व और हिंदी जैसे तमाम मुद्दों पर बात की.
सोमवार को सुकमा में हुए नक्सली हमले पर उन्होंने कहा, ''लोग कहते हैं नक्सलियों से बातचीत की जानी चाहिए. उनसे कई बार बात की गई, लेकिन वो बैलट के बजाय बुलेट के दम पर परिवर्तन लाना चाहते हैं. इसलिए उनसे बात करने का कोई मतलब नहीं है.''
नायडू ने कहा कि नक्सली दिनोंदिन कमजोर हो रहे हैं, इसलिए वह ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
यहां देखिए पूरा इंटरव्यूः
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
Published: