ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुकमा शहीदों के परिवारवालों की गुहार, हमें न्याय चाहिए सरकार...

छत्तीसगढ़ नक्सली हमला के शहीद जवानों के परिवार वालों ने सरकार और न्याय व्यवस्था पर उठाए सवाल

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सलियों ने 25 CRPF जवानों की जिंदगियां छीन ली. अब उनके दुखी परिवार वालों ने सरकार से न्याय की मांग की है. शहीद जवान बनमाली की पत्नी ने कहा कि उन्हें अपने पति की मौत का बदला लेना है.

बनमाली की विधवा पत्नी जितेश्वरी डेढ़ साल की बेटी हाथ में लिए जोर-जोर सो रो रही है. रोती हुई जितेश्वरी के पास कहने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन बस बदला लेने की बात बार-बार कह रही है.

मेरे पति की मौत का बदला लिया जाना चाहिए. उन्हें किसने मारा, मुझे नहीं मालूम लेकिन न्याय मिलना चाहिए.
जितेश्वरी, शहीद जवान बनमाली की पत्नी
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैंने तीन दिन पहले ही बनमाली से बात की थी. वो छुट्टी के लिए एप्लाई करने वाले थे लेकिन तभी यह सब कुछ हो गया. उनकी डेढ़ साल की बेटी है. मुझे कुछ और नहीं कहना है.
रथा राम

शहीद हुए रघुबीर सिंह के परिवार और दोस्तों ने इंटेलिजेंस पीपुल्स और सरकार की असफलता पर सवाल उठाया है.

वह महान आदमी था. हम सब आश्चर्यचकित हैं. इंटेलिजेंस पीपुल्स और सरकार क्या कर रही थी? सो रहे थे? मैंने इस तरह के हमले पहले कभी नहीं देखे.
विक्रम सिंह, रघुबीर सिंह का दोस्त
सरकार कुछ नहीं कर रही है. उसे इस मामले पर भी ध्यान देना चाहिए.
रघुबीर सिंह की साली

बेटे पर गर्व है

शहीद जवान सौरभ कुमार के पिता ने अपने माथे पर हाथ रखते हुए कहा, 'बहुत दुख की बात है, लेकिन आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. न सिर्फ अपने बेटे के लिए बल्कि दूसरे लोगों के बलिदान पर भी.'

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने सीआरपीएफ जवानों की हत्या के दोषियों के लिए चुनौती के तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं और कहा कि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा था कि इस मामले पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेगी और नक्सलियों से निपटने के लिए सरकार अपनी नीति में बदलाव लाएगी. 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जवानों की मौत पर दुख व्यक्त किया है और इस तरह के हमले दोबारा न हो, इसके लिए कठोर रणनीति बनाने की मांग की है. राज्य सरकारों ने अपने- अपने राज्य से शहीद हुए जवानों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- सुकमा के घायल जवान की आंखों-देखी: 300 नक्सलियों ने किया अटैक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×