ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टर विनोद खन्ना का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

लंबे समय से बीमार चल रहे थे विनोद खन्ना

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • 6 अक्टूबर 1946 को पेशावर में हुए था जन्म
  • विभाजन के बाद पेशावर से मुंबई आए
  • साल 1968 में आई ‘मन का मीत’ से हुई फिल्मी सफर की शुरुआत
  • ‘एक थी रानी ऐसी भी’ थी विनोद खन्ना की आखिरी फिल्म
  • खलनायक की भूमिका से की थी करियर की शुरुआत
  • चार बार बीजेपी के टिकट पर गुरुदासपुर से सांसद बने
  • साल 2002 में संस्कृति और पर्यटन मंत्री बने
  • विदेश मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बने
  • कुछ वक्त के लिए फिल्मों से सन्यास लिया
  • रजनीश के अनुयायी बने विनोद खन्ना

बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरुदासपुर से सांसद रहे विनोद खन्ना का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. खन्ना 70 साल के थे और कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. लंबे वक्त से वह अस्पताल में भर्ती थे. गुरुवार को खन्ना ने मुबंई के एक अस्पताल में ही अंतिम सांस ली.

विनोद खन्ना के निधन की खबर के बाद फिल्मी गलियारों के साथ साथ राजनीतिक हलकों में भी मातम छा गया है. राजनीतिक दिग्गजों के साथ - साथ बॉलीवुड के सितारों ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के गुरुदासपुर से चार बार सांसद रहे

विनोद खन्ना पंजाब के गुरुदासपुर से चार बार सांसद चुने गए थे. एक्टिंग के साथ-साथ पॉलिटिक्स में भी उन्होंने शानदार पारी खेली. उनके निधन से पूरा बॉलीवुड गम में डूबा हुआ है.

हेमा मालिनी ने जताया दुख- खन्ना के साथ कई फिल्म में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हेमा मालिनी ने उनके निधन पर कहा है कि उन्हें उम्मीद थी कि विनोद जल्द ही ठीक हो जाएंगे. विनोद ने हेमा के साथ आखिरी फिल्म ‘एक थी रानी ऐसी भी’ की थी.
0

कुछ दिन पहले वायरल हुई थी विनोद की बीमारी की खबर

विनोद खन्ना के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. हालांकि, कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर विनोद खन्ना की एक तस्वीर वायरल हो गई थी, जिसमें वह बेहद बीमार नजर आ रहे थे.

लंबे समय से बीमार चल रहे थे विनोद खन्ना
(फोटोः Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाओं का दौर

विनोद खन्ना के निधन के बाद सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाओं का दौर शुरू हो गया है. राजनीति से लेकर खेल और फिल्म जगत के दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है. इसके अलावा करोड़ों की संख्या में खन्ना के प्रशंसकों ने भी अपने हीरो के दुनिया को अलविदा कह जाने पर शोक जताया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×