ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुकमा में शहीद जवान के परिजनों ने ठुकराया नीतीश सरकार का मुआवजा

परिवारवालों ने सरकार की ओर से दी जा रही राशि को जवानों का अपमान बताया है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद बिहार के जवानों का बुधवार को उनके पैतृक गांवों में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के शहीद जवानों के परिजनों को पांच-पाच लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. लेकिन हमले में शहीद जवान अभय कुमार के परिवार वालों ने मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है.

परिवारवालों ने सरकार की ओर से दी जा रही राशि को जवानों का अपमान बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हमने बिहार सरकार द्वारा शहीदों के लिए घोषित 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि का चेक लेने से इनकार कर दिया. इतनी छोटी सी राशि देश के दुश्मनों से लड़ते हुए अपना जीवन कुर्बान करने वाले जवान का सम्मान है या अपमान? राज्य सरकार सड़क दुर्घटना में या जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों के परिवार वालों को मुआवजे के रूप में 4 लाख रुपये देती है. एक शहीद को दिया जाने वाला यह किस तरह का मुआवजा है?
शहीद अभय के परिवारवाले

पिछले साल जम्मू-कश्मीर के उरी में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले में शहीद हुए बिहार के ही एक जवान के परिवार वालों ने भी 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि लेने से इनकार कर दिया था.

-इनपुट IANS से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें