ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहतक ‘निर्भया’ कांड: पीड़ित परिवार ने की दोषियों को फांसी की मांग

पीड़िता के शव के साथ की गई थी निर्ममता

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

‘रोहतक निर्भया कांड’ में पीड़ित परिवार ने दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है. हरियाणा के रोहतक में 11 मई को एक 23 साल की लड़की की लाश मिली थी. फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक हत्या से पहले सात लोगों ने पीड़ित के साथ गैंगरेप किया था. पीड़ित के घरवालों ने इस घिनौने अपराध का इल्जाम अपने पड़ोसी लड़कों पर लगाया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की के घर वालों का दावा है कि आरोपियों ने लड़की को सोनीपत से किडनैप किया था, जिसके बाद वो उसे रोहतक लेकर आए. लड़की ने एक हफ्ते पहले ही एक लड़के का शादी का प्रस्ताव ठुकराया था. आरोप है कि बाद में लड़का अपने दोस्तों के साथ लड़की के घर आया था. घरवालों ने सोनीपत में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवाई थी.

शव के साथ की गई निर्ममता

पुलिस के मुताबिक पीड़ित के गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गई. हत्या के बाद लाश को धारदार हथियार के साथ विकृत किया गया. सब इंस्पेक्टर मलिक का कहना है कि पीड़ित की लाश के चेहरे को ईंट और पत्थर से विकृत किया गया है. बाद में पास से गुजरने वाले राहगीर के जरिए पुलिस को सूचना मिली.

दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

सोनीपत पुलिस के सब इंस्पेक्टर मलिक के मुताबिक घटना के सिलसिले में सुमित और विकास नाम के दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है.

सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×