ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोहत्या केस में यूथ कांग्रेस सदस्य सस्पेंड, राहुल ने की थी निंदा

केरल में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सरेआम गाय काटने का आरोप लगा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल में गाय काटने और बीफ पार्टी करने को लेकर कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है. केरल में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सरेआम गाय काटने का आरोप लगा है, जिसके बाद पुलिस ने रविवार को यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने पशु बाजार में बूचड़खानों के लिए जानवरों को खरीदने और बेचने पर रोक लगा दी है. जिसके बाद केरल में इसका विरोध शुरू हो गया था. वध के लिए पशुओं की बिक्री पर केंद्र द्वारा रोक लगाए जाने के फैसले के विरोध में केरल में यूथ कांग्रेस ने सार्वजनिक रूप से एक बछड़े का कत्ल कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने यूथ विंग के आरोपी कार्यकर्ताओं को किया सस्पेंड

केरल में गौवंश की हत्या के मामले पर राहुल की निंदा के बाद अब पार्टी ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन भी लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि इस तरह के लोगों की कांग्रेस को जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बछड़े का कत्ल करने के आरोपी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया गया है.

क्या था मामला?

केरल बीजेपी के अध्यक्ष के राजशेखरन ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया और कहा कि यह ‘‘क्रूरता का चरम'' है. उन्होंने कहा कि कोई भी आम इंसान इस तरह का काम नहीं कर सकता है.

राजशेखरन ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें कुछ लोग पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाते नजर आ रहे हैं, साथ ही यूथ कांग्रेस जिंदाबाद और गाय के बछड़े को कत्ल करते नजारा आ रहे हैं.

बीजेपी को कांग्रेस पर निशाना साधने का मिला मौका

राजशेखरन के ट्वीट के बाद बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ट्विटर पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की थीं.

यह सिर्फ गाय काटने का ही मुद्दा नहीं बल्कि 100 करोड़ हिन्दुओं की भावनाओं को चुनौती देना है. कांग्रेस ने 100 करोड़ हिन्दुओं की भावनाओं को भड़काने का काम किया है.
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार है और केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने पहले ही साफ कर दिया था कि पशुओं की बिक्री पर रोक को लेकर जारी किसी भी नोटिफिकेशन को वो नहीं मानेंगे

राहुल गांधी को देनी पड़ी सफाई

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में सार्वजनिक तौर पर कथित यूथ कांग्रेस सदस्यों द्वारा बछड़ा काटे जाने की निंदा की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "कल केरल में जो भी हुआ वह विचारहीन और क्रूर था. यह मेरे और कांग्रेस पार्टी दोनों के लिए ही अस्वीकार्य है. मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं.''

कांग्रेस ने मामले से पल्ला झाड़ा

असहज स्थिति का सामना कर रही कांग्रेस ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए इस मामले पर दुःख जताया है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा,

यदि किसी ने कानून का उल्लंघन किया है तो उससे कानून के अनुसार ही निबटा जाना चाहिए. कांग्रेस ने कभी कानून का उल्लंघन करने वाले का समर्थन नहीं किया है. हालांकि पहले यह प्रमाणित करने की आवश्यकता है कि जिसका वीडियो चलाया जा रहा है, उसका संबंध कांग्रेस से है भी या नहीं.’

विवाद के बीच पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता रिजिल मुकुलटी और उसके सहयोगियों के खिलाफ कन्नूर में खुलेआम बछड़ा काटने को लेकर मामला दर्ज किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×