ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीजफायर उल्लंघन पर भारत की बड़ी कार्रवाई, 5 पाक सैनिक ढेर: सूत्र

बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन पर भारत ने कड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर के बिंबर और बट्टल सेक्टर में भारतीय सेना की जवाबी फायरिंग में 5 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई, वहीं 6 जख्मी बताए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उधर, जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है.

इससे पहले जम्मू कश्मीर में गुरुवार को राजौरी और पुंछ जिलों में अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान ने मोर्टार से गोले दागे और गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा,

पाकिस्तानी सेना ने सुबह 7.30 बजे राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के अग्रिम चौकियों पर मोर्टार दागे और गोलीबारी की

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह सात बजकर 40 मिनट पर पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर कृष्णघाटी सेक्टर में भी गोलीबारी की. 17 मई को भी पाकिस्तान की सेना ने राजौरी जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की थी.

बता दें कि इस साल मई महीने में पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलेबारी में करी 12,000 लोग प्रभावित हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×