ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST की पाठशाला, 100 घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगा MSDE

जीएसटी के कोर्स में सभी विषयों के ग्रेजुएट स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में एक जुलाई से लागू हुए गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) की चुनौतियों से निपटने और व्यापारियों की सहायता के लिये मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलेपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (MSDE) 100 घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगी.

इसके अलावा MSDE स्किल डेवलेपमेंट के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाली इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) संस्थाओं के प्राचार्यों को पद्मश्री सम्मान देने की भी सिफारिश करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हम नई कर प्रणाली (GST) का स्वागत करते हैं और इससे लोगों को जागरुक कराने के लिए पूरा सहयोग करेंगे. MSDE ने 100 घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने का फैसला किया है. इस कोर्स में सभी विषयों के स्नातक विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं. पायलट योजना के तहत फिलहाल यह भोपाल, बेंगलूरु और दिल्ली में शुरू किया जायेगा.
राजीव प्रताप रुडी, मिनिस्टर, मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलेपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप

अंतरराष्ट्रीय स्किल ओलंपिक 2023 की मेजबानी के लिये आवेदन करेगा भारत

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकारों को आईटीआई में सबसे अच्छा काम करने वाले प्राचार्यों का नाम देने के लिये कहा गया है. इन प्राचार्यों को पद्म श्री सम्मान देने की सिफारिश की जायेगी. रुडी ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्किल ओलंपिक 2023 की मेजबानी के लिये आवेदन करेगा और हमें इसके लिये अभी से ही तैयारी शुरू करनी होगी.

उन्होंने कहा कि एमएसडीई 15 दिन के अंदर ही आईटीआई निर्माण के नये नियम लागू करेगा. रुडी ने कहा कि कौशल विकास मिशन के लिये वह विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. प्रदेशों को अपने क्षेत्रों में कौशल विकास और आवश्यकताओं की समीक्षा करने के लिये कहा गया है.

ट्रेनिंग के जरिए रोजगार की उपलब्धता बढ़ाना है लक्ष्य

एक सवाल के उत्तर में रुडी ने स्पष्ट किया कि उनके मंत्रालय का काम रोजगार उत्पन्न करना नहीं है, बल्कि प्रशिक्षण के जरिये लोगों को रोजगार की उपलब्धता बढ़ाना है. इससे पहले रुडी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगापुर की संस्था आईटीई एजुकेशन सवर्सि के तकनीकी सहयोग से भोपाल में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 645 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास किया. इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत, आईटीई एजुकेशन सर्विस (सिंगापुर) के सीईओ ब्रूस तथा एशियन डेवलेपमेंट बैंक की प्रिंसिपल सोशल सेक्टर स्पेशलिस्ट डॉ. सुन्हवा ली भी मौजूद थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×