केंद्र सरकार ने भारत-चीन सीमा विवाद और कश्मीर मसले के बीच शुक्रवार को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विपक्षी पार्टियों के नेताओं को चीन के साथ जारी गतिरोध और कश्मीर के हालात के बारे में जानकारी देंगे.
ये मीटिंग राजनाथ सिंह के आवास पर हो सकती है. सुषमा स्वराज ने इस मीटिंग में कई विपक्षी बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है.
विपक्षी पार्टियों के नेताओं को मीटिंग के लिए बुलाया गया है. यहां दोनों मंत्री चीन-भारत सीमा पर मौजूदा हालात और जम्मू-कश्मीर के बारे में जानकारी देंगे. विपक्षी नेताओं को सरकार के कदम के बारे में जानकारी दी जाएगी.गृह मंत्रालय
17 जुलाई से संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है. संसद सत्र से पहले सरकार एक तरह से अपने सबसे बड़े पड़ोसी देश और कश्मीर मुद्दे से निपटने के बारे में आम सहमति बनाना चाहती है.
डोकलाम है भारत-चीन का असली मुद्दा
चीन के साथ चल रहे गतिरोध पर भारत ने कहा है कि चीन डोकलाम में फिलहाल जो स्थिति है उसे बदलने की कोशिश कर रहा है. चीन इस पूरे इलाके पर अपना दावा ठोक रहा है. डोकलाम में भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को सड़क निर्माण करने से रोका था.
(इनपुट: भाषा)
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)