ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामनाथ कोविंद होंगे देश के नए राष्ट्रपति, 25 जुलाई को शपथ ग्रहण

25 जुलाई को सुबह सेंट्रल हॉल में देश के मुख्य न्यायाधीश नए राष्ट्रपति को शपथ दिलाएंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रामनाथ कोविंद देश के नए राष्ट्रपति होंगे. एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार हरा दिया है. कोविंद को 66 फीसदी वोट मिले. वहीं, मीरा कुमार को सिर्फ 34 फीसदी वोट ही मिले. रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को शपथ लेंगे.

चुनाव जीतने के बाद रामनाथ कोविंद ने वोट देने वालों का शुक्रिया किया.

उन्होंने कहा

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं देश का राष्ट्रपति बनूंगा. राष्ट्रपति भवन में गरीबों का प्रतिनिधि हूं, देश की सेवा करता रहूंगा. मेरे लिए ये एक भावुक क्षण है.
आज दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है. बारिश का ये मौसम मुझे मेरे बचपन के उन दिनों की याद दिलाता है, जब मैं अपने गांव में रहा करता था. घर कच्चा था, मिट्टी की दीवारें थीं. तेज बारिश के वक्त फूस की बनी छत बारिश का पानी रोक नहीं पाती थी. हम सब भाई बहन कमरे के किनारे खड़े होकर इंतजार करते थे कि बारिश कब खत्म होगी. आज देश में ऐसे ही कितने रामनाथ कोविंद होंगे जो इस वक्त बारिश में भीग रहे होंगे. कहीं खेती कर रहे होंगे, कहीं मजदूरी कर रहे होंगे. शाम को भोजन मिल जाए, इसके लिए पसीना बहा रहे होंगे. आज उनसे मुझे कहना है कि परौंख गांव का रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में उन्हीं का प्रतिनिधि बनकर जा रहा है.
रामनाथ कोविंद

पीएम ने जीत की बधाई दी

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद को ट्वीट कर बधाई दी है. साथ ही पीएम ने उनके साथ ली गईं दो तस्वीरों को भी ट्वीट किया.

देश के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद ने इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुल पड़े 4,986 (मूल्य 10,98,903) वोटों में से कोविंद को 2,930 (मूल्य 7,00,244) वोट मिले, जबकि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को 1,844 (मूल्य 3,67,314) वोट मिले.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीत के बाद देशभर में जश्न

  • कानपुर में रामनाथ कोविंद के गांव में जश्न की तस्वीरें

    (फोटो: PTI)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति चुनाव के बारे में खास बातें

  1. सभी राज्यों और संसके एक पोलिंग स्टेशन को मिलाकर कुल 32 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे.
  2. मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव में वोट नहीं डाला. मिश्रा की सदस्यता को चुनाव आयोग द्वारा पेड न्यूज के मामले में बर्खास्त कर दिया है.
  3. प्रेसीडेंट इलेक्शन में इस बार 99% वोटिंग हुई. रिटर्निंग ऑफिसर के मुताबिक यह आंकड़ा अभी तक सबसे ज्यादा है.
  4. विधायक को वोट की कीमत जहां राज्य की जनसंख्या के मुताबिक तय होती है वहीं सांसद के वोट की वैल्यू 708 है.
  5. इस चुनाव में 4,895 वोटर्स हैं, इनमें 4120 विधायक और 776 चुने हुए सांसद शामिल हैं.
  6. विपक्ष की ओर से एकजुटता दिखाते हुए 17 पार्टियों वाले ब्लॉक ने पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है.

रामनाथ कोविंद बनाम मीरा कुमार

इस बार राष्ट्रपति चुनाव दलित बनाम दलित का था. एनडीए ने 20 जून को रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. रामनाथ कोविंद दलित जाति से आते हैं और बिहार के गवर्नर रह चुके हैं. इसके बाद विपक्ष ने अपने उम्मीदवार के तौर पर मीरा कुमार के नाम का ऐलान किया. मीरा कुमार भी दलित समुदाय से आती हैं. वह दिवंगत दलित नेता बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं. मीरा कुमार लोकसभा स्पीकर भी रह चुकी हैं.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 32 जगहों पर मतदान हुआ था. इनमें 29 राज्य, दिल्ली और पुडुचेरी समेत दो केंद्र शासित प्रदेश और संसद भवन शामिल है जहां पर राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने मतदान किया.

जानिए कैसे चुना जाता है भारत का राष्ट्रपति और क्या है इसका गणित?

प्रणब मुखर्जी की होगी विदाई

देश को नया राष्ट्रपति मिलने के बाद तय कार्यक्रम के अनुसार 23 जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सांसद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को विदाई देंगे. इसके बाद 25 जुलाई को सुबह सेंट्रल हॉल में देश के मुख्य न्यायाधीश नए राष्ट्रपति को शपथ दिलाएंगे.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×