ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी का फैसला, अखिलेश, मायावती की सुरक्षा में की जाएगी कटौती

अखिलेश यादव, मायावती समेत कुछ पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवासों पर तैनात होमगार्ड की संख्या कम हो जाएगी.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास की सुरक्षा को लेकर नई व्यवस्था लागू करने जा रही है. सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवासों में तैनात होमगार्डस की संख्या को एक समान करते हुए 16 होमगार्डों को तैनात करने का फैसला लिया है. इससे पहले पूर्व सीएम के आवासों पर उनकी मांग के मुताबिक होमगार्ड तैनात किए जाते रहे हैं.

इस फैसले से जहां अखिलेश यादव, मायावती समेत कुछ पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवासों पर तैनात होमगार्ड की संख्या कम हो जाएगी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर होमगार्ड की संख्या बढ़ जाएगी. उनके आवास पर फिलहाल सिर्फ 12 गार्ड तैनात हैं.

इसके साथ ही सरकार ने कमांडेंट जनरल, होमगार्ड को साफ निर्देश दिए हैं कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर तैनात होमगार्ड स्वयंसेवकों की संख्या में समानता बनाने के साथ ही हर लेवल पर कमखर्ची बरती जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल अब तक पूर्व मुख्यमंत्रियों की मांग के आधार पर उनके आवास पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर 32, मायावती के आवास पर 21, कल्याण सिंह के आवास पर 16, राजनाथ सिंह के आवास पर 12, मुलायम सिंह के आवास पर 24 और नारायण दत्त तिवारी के आवास पर 20 होमगार्डो की तैनाती थी.

होमगार्डों की तैनाती विभाग के कमांडेंट जनरल आलोक प्रसाद ने समीक्षा की थी. इसके बाद सभी पूर्व सीएम के यहां एक समान तैनाती का प्रस्ताव तैयार किया था जिस पर शासन ने सहमति दे दी.

जारी दिशा निर्देश के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास की सुरक्षा के लिए प्रति आठ घंटे के ड्यूटी पर चार होमगार्डस और एक होमगार्ड रिलीवर के रूप में तैनात किये जाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा प्रमुख सचिव, नागरिक सुरक्षा और राजनीतिक पेंशन को छोड़कर उनके नियंत्रण में आने वाले अन्य अधिकारियों और अनुभागों के लिए दो-दो होमगार्ड को तैनात करने, उनके ड्यूटी भत्तों का भुगतान होमगार्ड डिपार्टमेंट की ओर से किए जाने का फैसला लिया गया है.

[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×