ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेटा सिक्योरिटी पर स्मार्टफोन कंपनियों को सरकार का नोटिस

सरकार ने जिन कंपनियों को नोटिस भेजा है, उनमें ज्यादातर चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियां हैं

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र की मोदी सरकार ने 21 स्मार्टफोन कंपनियों को नोटिस भेजकर यूजर्स के डेटा सिक्योरिटी पर जवाब मांगा है. सरकार ने जिन कंपनियों को नोटिस भेजा है, उनमें ज्यादातर चाइनीज फोन कंपनियां हैं. सरकार ने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया है जब डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने जिन 21 कंपनियों को नोटिस जारी किया है, उनमें चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो, ओप्पो, शियोमी और जियोनी भी शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने डेटा चोरी की आशंका को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है. सरकार को डर है कि चाइनीज स्मार्टफोन यूजर्स की पर्सनल इंफॉर्मेशन चोरी की जा सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने चाइना फोन मेकर्स को नोटिस में जारी कर पूछा है कि आखिर उनके स्मार्टफोन में यूजर्स के डेटा को लेकर क्या सुरक्षा इंतजाम हैं.

चीनी कंपनियों के अलावा इन्हें भी भेजा गया नोटिस

चीनी कंपनियों के अलावा ऐपल, सैमसंग और भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स समेत 21 कंपनियों को भी नोटिस भेजा गया है. सभी कंपनियों को 28 अगस्त तक का जवाब दाखिल करने का समय दिया गया है. इसके अलावा सरकार नोटिस का जवाब मिलने के बाद भी इन कंपनियों का ऑडिट भी करा सकती है.

स्मार्टफोन के मामले में भारत में चीन का बड़े बाजार पर कब्जा है. ज्यादातर चाइनीज स्मार्टफोन मेकर्स अपने हैंडसेट भारत में बेचते हैं. देश की बड़ी आबादी चाइनीज स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती है. हाल ही में बढ़ते साइबर क्राइम और हैकिंग ने साइबर सिक्योरिटी की चुनौती बढ़ा दी है. यही वजह है कि केंद्र सरकार ने स्मार्टफोन यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर यह कदम उठाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें