राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक उत्तर प्रदेश के वृंदावन में शुरू हो गई है. इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत संगठन के शीर्ष नेता भाग ले रहे हैं.
भागवत की अध्यक्षता में हो रही बैठक में संघ परिवार के 40 संगठन शामिल हो रहे हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी भैयाजी जोशी, दत्तात्रेय होसबोले और कृष्ण गोपाल के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विश्व हिन्दू परिषद के प्रवीण तोगड़िया के भी इस बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.
बैठक में शामिल होने अमित शाह भी पहुंचे
केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद शाह बीजेपी के संगठन सचिव रामलाल के साथ वृंदावन पहुंचे चुके हैं.
वृंदावन के केशवधाम में हो रही बैठक के बारे में एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि इसमें संगठनों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी.
बैठक में होगी संगठन के कार्यों की समीक्षा
इस बैठक में संगठनों के साल भर के कामों की समीक्षा होगी. इस पर भी चर्चा की जाएगी कि पिछले साल जो लक्ष्य दिया गया था, उसमें कितना काम पूरा हुआ और उन्हें क्या परेशानियां आईं. बैठक में केरल में संघ कार्यकर्ताओं पर हमले और उनकी हत्या की घटनाओं का मुद्दा भी उठाया जा सकता है.
तीन दिवसीय इस बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था, पड़ोसी देशों के साथ सम्बंध, देश की वर्तमान स्थिति के साथ ही साथ आगामी 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की जानी हैं. यह बैठक रोज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. इसमें केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के साथ ही उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शिरकत करेंगे. आरएसएस की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)