ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर्षिता दहिया हत्‍याकांड: पुलिस का दावा, जीजा ने कबूला जुर्म

हरियाणा की सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा की सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया की हत्याकांड की गुत्‍थी जल्‍द सुलझ सकती है. पुलिस के मुताबिक, हर्षिता के जीजा दिनेश कराला ने ये कबूल कर लिया है कि उसने ही अपनी साली के मर्डर का प्लान बनाया था.

दिनेश ने पुलिस को बताया कि उसने हर्षिता को मरवाने की साजिश जेल में ही रची थी, क्योंकि हर्षिता की वजह से ही उस पर रेप, फिर उसकी मां प्रेमो के मर्डर का केस दर्ज हुआ था तो इसलिए उसने उसे मरवा दिया. हर्षिता, दिनेश पर चल रहे केसों की मुख्य गवाह थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिनेश ने पुलिस को बताया कि उसने हर्षिता के मर्डर के लिए कई लोगों से बात की थी, लेकिन उसका मर्डर किया, किसने इस बारे में दिनेश ने अपना मुंह नहीं खोला है. पुलिस लगातार हत्या करने वालों को ढूंढ रही है. इससे पहले दिनेश कराला की पत्नी यानी हर्षिता की बहन ने ही सबसे पहले अपने पति पर हत्या करवानो को आरोप लगाया था.

क्या है पूरा मामला?

17 अक्टूबर को हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया की दो लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हमला उस वक्त हुआ जब वो पानीपत के चमराड़ा गांव में एक किसान पंचायत में अपना शो करके वापस लौट रही थीं. हर्षिता को कई गोलियां लगीं. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बीते कुछ दिनों से हर्षिता को लगातार धमकियां मिल रही थीं. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया था.

कार रोक कर मारी गोली

हमला शाम करीब 4 बजे हुआ जब हर्षिता अपने दो साथियों के साथ चमराड़ा गांव में ‘युवा किसान मिशन जागृति’ कार्यक्रम के बाद सोनीपत जा रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पानीपत के पास इसराना में एक काले रंग की फोर्ड फिगो कार ने उन्हें ओवरटेक किया. हर्षिता के साथ उनकी कार में 3 लोग और सवार थे. आगे की सीट पर उनका ड्राइवर और दोस्त संदीप बैठा था. पीछे की सीट पर हर्षिता के साथ हरियाणा की डांसर निशा बैठी थी. हमलावरों ने तीनों लोगों को कार से उतरकर चले जाने को कहा और नजदीक से हर्षिता पर फायर कर दिया. पुलिस, साजिश के एंगल से ये जांच भी कर रही है कि बाकी लोगों को इतनी आसानी से कैसे छोड़ दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×