ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

पहले मोदी-आबे का रोड शो, फिर सीदी मस्जिद, अब बुलेट ट्रेन की बारी

शिंजो आबे भारत दौरे पर आ चुके हैं, गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम यहां जानें

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2 दिन के दौरे पर जापानी प्रधानमंत्री आबे

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे बुधवार को दो दिन के भारत दौरे पर आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके शिंजो आबे ने बुधवार को अहमदाबाद के पुराने शहर स्थित 16वीं सदी की मस्जिद, सिदी सैय्यद की जाली का दौरा किया. इस दौरान आबे की पत्नी अकी आबे भी उनके साथ थीं.

बता दें कि गुजरात सल्तनत के अंतिम सुल्तान शम्स-उद-दीन मुजफ्फर शाह तृतीय की सेना के एक जनरल, अहमद शाह बिलाल झजर खान के अनुयायियों ने 1573 में इस मस्जिद का निर्माण कराया था. मस्जिद का दौरा करने के बाद आबे दंपति सड़क पार एक धरोहर स्थल गए जहां मोदी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे

10:25 PM , 13 Sep

भारत की पहली बुलेट ट्रेन की रखेंगे नींव

पीएम मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे गुरुवार को साबरमती रेलवे स्टेशन के पास एथलेटिक्स स्टेडियम में देश की पहली बुलेट ट्रेन की नींव रखेंगे. 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) के इस मेगा प्रोजेक्ट के तहत मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी. ये बुलेट ट्रेन जापान की मदद से ही बनाई जाएगी. साथ ही भारत और जापान के बीच कई समझौते भी होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:13 PM , 13 Sep
0
4:44 PM , 13 Sep

साबरमती आश्रम:

इससे पहले 8 किलोमीटर लंबा रोड शो खत्म होने के बाद पीएम मोदी के साथ शिंजो आबे और उनकी पत्नी साबरमती आश्रम पहुंचे. आश्रम में शिंजो आबे और उनकी पत्नी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने गांधी जी के तीन बंदर वाली एक संगमरमर की मूर्ति भी दी.

4:20 PM , 13 Sep

पीएम मोदी, शिंंजो आबे और उनकी पत्नी एक ही गाड़ी में सवार होकर रोड शो पर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 13 Sep 2017, 3:40 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×