IPL 2020 के 7वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने तीन विकेट खोकर कुल 175 रन बनाए थे. जिसे धोनी के धुरंधर चेज नहीं कर पाए. 175 रनों का पीछा करने उतरी धोनी ब्रिगेड के शुरुआती विकेट काफी जल्दी गिरे. जिसके चलते टीम को अच्छी साझेदारी और शुरुआत नहीं मिल पाई. फाफ डुप्लेसिस और केदार जाधव ने जरूर थोड़ी देर रन बटोरे, लेकिन आखिरकार टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
सस्ते में निपटा चेन्नई का बैटिंग ऑर्डर
चेन्नई की तरफ से 175 रनों का पीछा करने उतरे ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय ने 15 गेंदे खेलकर 10 रन बनाए और आउट हो गए. उनके साथ ओपन करने आए शेन वॉटसन भी सस्ते में निपट गए. उन्होंने 16 गेंदों में 14 रन बनाए. इसके बाद तीसरा विकेट रितुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा, जो सिर्फ 5 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. लेकिन केदार जाधव और फाफ डुप्लेसिस ने साझेदारी की और टीम के लिए रन बटोरे.
चेन्नई की तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, जबकि केदार जाधव 26 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दोनों बल्लेबाजों की ये साझेदारी भी टीम के काम नहीं आई. आखिरी ओवर्स में धोनी खेलने आए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और टीम को 2 ओवर में 50 से ज्यादा रनों की जरूरत थी.
दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ ने खेली शानदार पारी
दिल्ली की तरफ से युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार 43 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. वहीं शिखर धवन 35 रन बनाकर आउट हुए. पृथ्वी शॉ और धवन के आउट होने के बाद तीसरे बल्लेबाज के रूप में कप्तान श्रेयस अय्यर 26 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ऋषभ पंत 25 गेंदों में 37 बनाकर नाबाद रहे. टीम ने सिर्फ 3 ही विकेट गंवाए, एक वक्त लग रहा था कि टीम 200 तक का स्कोर बना लेगी, लेकिन दिल्ली की टीम ने 176 रनों का टारगेट दिया और चेन्नई को रोकने में सफल रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)