IPL 2020 का 23वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi) के बीच खेला गया. जिसमें दिल्ली ने राजस्थान को 46 रनों से हरा दिया. दिल्ली ने भले ही शुरुआती विकेट जल्दी खो दिए, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने टीम को संभाला और टीम ने 184 रन का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद राजस्थान की टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी, लेकिन 138 रन ही बना सकी.
पहली पारी
दिल्ली की बैटिंग
दिल्ली पहले बैटिंग करने उतरी. दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत चारों टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. इनमें से एक भी खिलाड़ी 25 रन भी नहीं बना पाया. लेकिन दिल्ली की टीम को मिडिल ऑर्डर ने संभाला. स्टॉइनिश और हेटमायर के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली. टीम ने कुल मिलाकर 8 विकेट खोकर 184 रनों का लक्ष्य दे दिया.
राजस्थान की बॉलिंग
राजस्थान की तरफ से बॉलिंग की शुरुआत की वरुण एरॉन ने. सबसे अच्छी गेंदबाजी की जोफ्रा आर्चर ने. जोफ्रा ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर टीम के लिए 3 विकेट झटके. वहीं राहुल तेवतिया ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 20 रन ही दिए और एक विकेट भी झटा. वहीं एंड्र्यू टाई की जमकर पिटाई हुई, उनकी बॉलिंग पर 50 रन बने.
दूसरी पारी
राजस्थान की बैटिंग
राजस्थान ने बॉलिंग तो औसत दर्ज की करी लेकिन बैंटिंग बहुत खराब की. टीम की शुरुआत तो फिर भी ठीक हुई. यशस्वी जायसवाल और कप्तान स्टीव स्मिथ ने थोड़े रन बनाए लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. संजू सेमसन और मणिपाल तो मिलकर 10 रन तक नहीं बना पाए. इसके बाद राहुल तेवतिया ने थोड़ा संभाला लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था.
दिल्ली की बॉलिंग
दिल्ली की तरफ से अश्विन ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की. अश्विन ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर राजस्थान के दो खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा एनरिच, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने भी किफायती गेंदबाजी की. स्टॉइनिश ने भी दो विकेट झटके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)