ADVERTISEMENTREMOVE AD

KKR Vs MI: मुंबई ने ठोके 195 रन, रोहित ने बनाए 54 गेंदों में 80

मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 80 रन ठोक डाले.

Updated
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

23 सितंबर को IPL 2020 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शेख जायेद स्टेडियम में खेल रही है. पहली पारी में मुंबई इंडियंस ने बैटिंग करते हुए पूरे 20 ओवर्स खेले और 5 विकेट गंवाकर कोलकाता के सामने 196 रनों का लक्ष्य रख दिया. मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 80 रन ठोक डाले. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 28 गेंदों में 47 रन बनाए. कोलकाता की तरफ से शिवम मावी ने काफी इकनॉमिक गेंदबाजी की और 2 विकेट भी झटके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई की दमदार बैटिंग

मुंबई इंडियंस ने पहला विकेट जल्द ही खो दिया लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर टीम को अच्छी साझेदारी दी. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 80 रन ठोक डाले. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी उनका साथ देते हुए 28 गेंदों में 47 रन बनाए. लेकिन यादव रनआउट हो गए. इसके बाद सौरभ तिवारी और हार्दिक पांड्या ने थोड़े रन बटोरे.

कोलकाता की ढीली गेंदबाजी

कोलकाता की तरफ से संदीप वॉरियर ने गेंदबाजी की शुरुआत की. संदीप ने शुरुआती 3 ओवर्स में 34 रन खाए. वहीं पेट कमिंस ने शुरुआती 3 ओवर्स में 49 रन खाए. शिवम मावी ने काफी इकनॉमिक गेंदबाजी की और 2 विकेट भी झटके.

0

CSK के खिलाफ पहला मैच हार चुकी है मुंबई

मुंबई पहले मैच में चेन्नई सपुर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से मात खा चुकी है. वहीं दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर का यह इस सीजन का पहला मैच है. पिछले मैच में मुंबई को चेन्नई से हार मिली थी. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन सौरव तिवारी को छोड़कर मुंबई का मध्य क्रम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया था. तिवारी ने 31 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें