IPL 2020 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने सामने थीं. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर को 155 रन का लक्ष्य दिया. जिसे कोहली की ब्रिगेड ने सिर्फ 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया. मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 53 गेंद में 72 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को ये मैच जिताया.
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहली इनिंग्स
राजस्थान की बैटिंग
राजस्थान की तरफ से जोस बटलर और कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने आए. स्टीम स्मिथ इस मैच में बिल्कुल भी अच्छा नहीं खेल पाए और 5 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसी तरह संजू सैमसन भी सिर्फ 4 रन ही बना पाए. हालांकि जोस बटलर ने 22 रन बनाए फिर वे भी आउट हो गए. निचले क्रम में लोमरोर ने खेल को संभाला और 39 गेंदों में 47 रन बनाए. इसके बाद तेवतिया और जोफ्रा आर्चर ने भी टीम के लिए कुछ रन बटोरे और राजस्थान ने 6 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए और बैंगलोर को 155 रन का लक्ष्य दिया.
बैंगलोर की बॉलिंग
बैंगलोर की तरफ से उडाना ने गेंदबाजी की शुरुआत की. उडाना ने 40 रन देकर 2 विकेट झटके. वॉशिंगटन सुंदर को भले ही विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने भी काफी किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए. लेग स्पिनर चहल ने 3 विकेट झटके.
दूसरी इनिंग्स
बैंगलोर की बैटिंग
बैंगलोर के लिए ओपनिंग की देवदत्त पडिक्कल और एरॉन फिंच ने. फिंच कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन के मामूली स्कोर पर चलता बने. लेकिन देवदत्त ने 45 गेंदों में 63 रन ठोके. इसके बाद बची खुची कसर कप्तान कोहली ने पूरी कर दी. कोहली ने 53 रनों में 72 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को ये मैच जिताया.
राजस्थान की बॉलिंग
राजस्थान की टीम में जोफ्रा आर्चर ने गेंदबाजी की शुरुआत की. जोफ्रा को विकेट तो नहीं मिले ने उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और टीम के लिए काफी किफायती गेंदबाजी की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)