ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2020 में पहली बार हारी दिल्ली, हैदराबाद की पहली जीत

दिल्ली की टीम में मिडिल ऑर्डर में कोई प्लेयर टिककर नहीं खेल सका और एक-एक करके विकेट गिरते गए

Updated
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को आईपीएल-13 में शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हरा दिया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा. दिल्ली 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी. दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने 34 रन, ऋषभ पंत ने 32 रन बनाए. शिमरन हेटमायेर ने 21 रनों का योगदान दिया. हैदराबाद के लिए राशिद खान ने तीन विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली पारी: हैदराबाद की बैटिंग

हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेरिस्ट्रो ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने ही टीम को एक अच्छी शुरुआत दी. कप्तान वॉर्नर ने 33 गेंदों में 45 रन बनाए. जिसके बाद अमित मिश्रा ने उन्हें आउट किया. वॉर्नर के बाद मनीष पांडे सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनका विकेट भी मिश्रा के ही खाते में गया. इसके बाद तीसरा विकेट जॉनी बेरिस्ट्रो के रूप में गिरा, जिन्होंने 48 गेंदों में 53 रन बनाए.

टीम में जगह मिलने के बाद केन विलियमसन ने काफी शानदार पारी खेली. उन्होंने हैदराबाद की टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए कुल 26 गेंदों में 41 रन बनाए.

हालांकि एक अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद भी हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 162 रन बनाए. जबकि शुरुआती ओवर्स में लग रहा था कि टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है.
0

दूसरी पारी: दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग

163 रनों के लक्ष्य का सामना करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत ही खराब रही. ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए. हालांकि इसके बाद शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच अच्छी पार्टनर्शिप देखने को मिली. शिखर घवन ने 31 गेंद में 34 रन बनाए. लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर 17 रन पर ही आउट हो गए.

मिडिल ऑर्डर में दिल्ली को की टीम में कोई टिककर नहीं खेल और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. ऋषभ पंत, हेटमायर, स्टॉयनिश तीनों कोई खास स्कोर खड़ा नहीं कर सके.

हैदराबाद की गेंदबाजी

हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने शुरुआत की. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके. स्पिनर राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटक लिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें