ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2020: आज मुंबई से भिड़ेगी दिल्ली, प्लेऑफ पर रहेंगी नजरें 

दिल्ली के लिए जीत की राह पर लौटना बेहद जरूरी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ में जगह बनाने के बावजूद मुंबई इस मैच को हल्के में नहीं लेगी क्योंकि उसकी कोशिश शीर्ष-2 में रहते हुए लीग दौर का अंत करने की होगी. इससे फायदा यह होगा कि अगर वह प्लेऑफ में क्वालीफायर-1 में हार भी जाती है, तो उसे फिर क्वालीफायर-2 में खेलने का मौका मिलेगा, जिसे जीतकर वो फाइनल में जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, इस मैच के जरिए दिल्ली का टारगेट प्लेऑफ में पहुंचना होगा. दिल्ली के 12 मैचों में 14 अंक हैं. मुंबई को मात देकर उसके 16 अंक हो जाएंगे और वो भी लगभग प्लेऑफ में जगह बना लेगी.

मुंबई ने बीते तीन मैच बिना रोहित शर्मा के खेले हैं. उनकी जगह किरॉन पोलार्ड ने शानदार कप्तानी की है और बाकी बल्लेबाजों ने रोहित की कमी महसूस नहीं होने दी है, खासकर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने.

सूर्यकुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ जो पारी खेली थी उसने उन्हें एक अलग जगह खड़ा कर दिया है. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और रोहित के जाने के बाद जिम्मेदारी उन्होंने अपने कंधों पर ले ली है.

ईशान को रोहित की गैर मौजूदगी में क्विंटन डी कॉक के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा जा रहा है. यह युवा बल्लेबाज यहां भी खरा उतरा है.

हार्दिक पांड्या ने भी अपना रौद्र रूप दिखाया है. पोलार्ड और पांड्या के भाई क्रुणाल भी रन बना रहे हैं. लेकिन क्या दिल्ली की मजबूत गेंदबाजी के सामने ये सभी अपनी फॉर्म को जारी रख पाएंगे, वो भी तब जब दिल्ली प्लेऑफ में जाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार होगी.

दिल्ली के लिए जीत की राह पर लौटना बेहद जरूरी

दिल्ली की गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी भी मजबूत है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उसके लिए सब कुछ अच्छा नहीं रहा है. उसे हार का सामना करना पड़ा है. इसलिए अब जीत के रास्ते पर वापसी करना उसके लिए बेहद जरूरी हो गया है.

पृथ्वी शॉ का टीम में लौटना जरूरी हो गया है. शिखर धवन के साथ उनकी जोड़ी ने दिल्ली को अच्छी शुरुआतें दी हैं. अजिंक्य रहाणे इस सीजन चल ही नहीं रहे हैं. बल्लेबाजी में टीम धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोयनिस, ऋषभ पंत और शिमरन हेटमायेर पर निर्भर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गेंदबाजी में कैगिसो रबादा, तुषार देशपांडे और एनरिक नॉर्खिया पर मुंबई के तूफानी आक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी होगी. रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी मुंबई के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है.

मुंबई का गेंदबाजी आक्रामण भी काफी मजबूत है. जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और पैट कमिंस पूरी तैयारी से दिल्ली के बल्लेबाजों को रोकने उतरेंगे. इन सभी के अलावा, लेग स्पिनर राहुल चहर भी दिल्ली के बल्लेबाजों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×