ADVERTISEMENTREMOVE AD

KXIP Vs DC: शिखर का शतक भी नहीं आया काम, पंजाब की 5 विकेट से जीत

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया था 165 रनों का टारगेट, शिखर धवन ने बनाए 106 रन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2020 के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने एक बार फिर बाजी मार ली. पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर कुल 164 रन बनाए थे, जिसमें शिखर धवन का शानदार शतक भी शामिल था. लेकिन किंग्स की तरफ से क्रिस गेल का बल्ला आते ही रन बटोरने लगा. जिससे टीम को अच्छी शुरुआत मिली. इसके बाद टीम ने आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिखर धवन की शतकीय पारी, लेकिन नहीं मिली जीत

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. धवन के साथ ओपन करने आए पृथ्वी शॉ का शो एक बार फिर फ्लॉप रहा. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी 12 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी 14 रनों की पारी खेली. उनके बाद स्टॉयनिस ने 9 और हेटमायर ने 10 रन बनाए.

लेकिन शिखर धवन ने 61 गेंदों पर शानदार 106 रन बनाए और रन आउट हुए. उन्होंने इस आईपीएल में अपने 5 हजार रन पूरे किए और आईपीएल के इतिहास में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

क्रिस गेल और निकोलस पूरण का जलवा

पंजाब की टीम 165 रनों का पीछा करने उतरी थी. कप्तान केएल राहुल 11 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं मयंक अग्रवाल ने 9 गेंदों में 5 रन बनाए और रन आउट होकर वापस लौटे. लेकिन क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ 13 गेंदों में 29 रन बनाए. जिससे टीम को एक तेज शुरुआत मिली.

उनके बाद निकोलस पूरण ने काफी अच्छी पारी खेली और 28 गेंदों में 53 रन जड़ दिए. आखिरी में ग्लेन मैक्सवेल और दीपक हूडा ने बाकी का काम किया और टीम को जीत दिलाई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहम्मद शमी ने झटके 2 विकेट

अब गेंदबाजी पर अगर नजर डालें तो पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं मैक्सवेल भी बेहतर साबित हुए, उन्होंने अपने 4 ओवर के पूरे स्पेल में 31 रन देकर 1 विकेट लिया. मुर्गन अश्विन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट झटका. वहीं अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 30 रन खर्च किए. रवि बिश्नोई ने भी 3 ओवर डाले और 24 रन दिए. नीशम को 2 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट मिला.

दिल्ली की तरफ से तेज गेंजबाज कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×