ADVERTISEMENTREMOVE AD

RR Vs KXIP: IPL के रोमांचक मुकाबले की 5 बड़ी बातें 

निकोलस पूरन ने पेश किया हैरान करने वाली फील्डिंग का उदाहरण

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के एक रोमांचक मुकाबले में, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 27 सितंबर, रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 4 विकेट से हराकर लीग के इतिहास में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पंजाब के बाद बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने 224 रनों का बड़ा टारगेट था. हालांकि राजस्थान ने 19.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर जीत दर्ज की.

चलिए, इस मैच की 5 बड़ी बातों पर एक नजर दौड़ा लेते हैं:

मयंक अग्रवाल-केएल राहुल की बड़ी साझेदारी

मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने पंजाब के लिए शानदार शुरुआत करते हुए 183 रनों की साझेदारी दी. मयंक ने दस चौकों और सात छक्कों की मदद से 50 गेंदों में 106 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने सात चौके और एक छक्के की मदद से 54 गेंदों में 69 रन बनाए.

केएल और मयंक की साझेदारी KXIP के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है और पूरी टीम के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है, इससे पहले एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श ने साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 206 रनों की साझेदारी की थी. यह IPL में अब तक की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.

मयंक अग्रवाल का पहला IPL शतक

रविवार को मयंक अग्रवाल ने अपना पहला IPL शतक जड़ा. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 45 गेंदों में 100 का आंकड़ा छुआ. इसके बाद 17 वें ओवर में 50 गेंदों पर 106 रन बनाकर आखिरकार वह टॉम करन की गेंद पर सैमसन को कैच दे बैठे.

मयंक IPL के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बन गए हैं, लिस्ट में उनसे ऊपर यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने साल 2010 में 37 गेंदों पर शतक जड़ा था.

पूरन की हैरान करने वाली फील्डिंग

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (4) के जल्दी आउट होने के बाद, संजू सैमसन कप्तान स्टीव स्मिथ का साथ देने मैदान पर उतरे थे. इसके बाद ये दोनों बल्लेबाज बेहद आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे. उसी बीच निकोलस पूरन ने 8वें ओवर में फील्डिंग का हैरान करने वाला उदाहरण पेश किया. उन्होंने बाउंड्री लाइन के पार जाते हुए गेंद को लपका और हवा में रहते हुए ही गेंद को बाउंड्री लाइन की दूसरी तरफ फेंक दिया और अपनी टीम के लिए रन बचाए.

स्मिथ-सैमसन ने राजस्थान को दिया मजबूत आधार

स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने बड़ा टारगेट हासिल करने के लिए राजस्थान को मजबूत आधार दिया. स्मिथ के 27 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट होने से पहले इन दोनों बल्लेबाजों ने 81 रन जोड़े.

राहुल तेवतिया की पारी ने बदले मैच के समीकरण

तेवेतिया ने 31 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली, जिसमें सात छक्के शामिल थे. उन्होंने शेल्डन कोटरेल के (पारी के 18वें) ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच के समीकरण ही बदलकर रख दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×