ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB Vs MI: मुंबई को 202 रन का टारगेट, डिविलियर्स की धमाकेदार पारी

एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली

Updated
IPL 2024
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2020 में दो बड़ी टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर ने कुल 201 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद मुंबई को अब जीत के लिए कुल 202 रन चाहिए. पूरे मैच में धमाकेदार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की पारी काफी जोरदार रही. उन्होंने आखिरी के कुछ ओवर्स में आकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिविलियर्स की तूफानी पारी

एबी डिविलियर्स ने कुल 24 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. लेकिन इस मैच में भी कप्तान कोहली का बल्ला शांत रहा और वो 11 गेंदे खेलकर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए.

लेकिन टीम के लिए ओपनिंग करने आए एरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल ने काफी अच्छी साझेदारी की. फिंच 35 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए. जबकि पडिक्कल ने 40 गेदों में 54 रन बनाए. इसके बाद आए डिविलियर्स ने चौकों और छक्कों की बरसात कर मुंबई को एक बड़ा टारगेट देने में अहम भूमिका निभाई.
0

अगर मुंबई की गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले. लेकिन दूसरे गेंदबाज जेम्स पैटिंसन काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में कुल 51 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया. वहीं राहुल चहर को एक विकेट मिला. उन्होंने अपने पूरे स्पेल में 31 रन दिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×