आईपीएल 2022 के 59वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए धोनी ने सर्वाधिक 36 रन बनाए. इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की राह आसान नहीं रही. मुंबई ने 33 पर अपने 4 विकेट गंवा कर लो स्कोर मुकाबले को एक हाईवोल्टेज मुकाबला बना दिया. बाद में तिलक और ऋतिक की बदौलत थोड़ा संभली और टीम को जीत की राह तक पहुंचाया. और 98 रनों के लक्ष्य को 14.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की तरफ से ज्यादा तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रन बनाए. शानदार गेंदबाजी करने पर डेनियल सैम्स मैन ऑफ द मैच चुने गए।
चेन्नई 97 रनों पर सिमटा
मुंबई इंडियंस (एमआई) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 16 ओवर में 97 रनों पर समेट दिया, जिससे मुंबई को 98 रनों का लक्ष्य मिला। टीम की ओर से एमएस धोनी (36 नाबाद) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। मुंबई की ओर से डेनियल सैम्स ने तीन विकेट लिए। वहीं, रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय ने दो-दो विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और रमनदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि पावरप्ले में ही उनकी 32 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई।
मुंबई की इस सीजन में यह तीसरी जीत है और अंक तालिका में छह अंकों के साथ दसवें पायदान पर बनी हुई है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 8 अंक के साथ नौवें स्थान पर है। दोनों टीमों ने अबतक 12 मैच खेले हैं।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)