पंजाब ने बैंगलोर को 54 रन से हराया,रबाडा ने झटके 3 विकेट
IPL 2022 के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 54 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है. 210 रन का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी. पंजाब की धारदार गेंदबाजी के सामने RCB का कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. रबाडा ने 3 विकेट झटके. वहीं ऋषि धवन और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
बैंगलोर का 9वां विकेट गिरा, हर्षल पटेल आउट
पंजाब के खिलाफ बैंगलोर की टीम हार के करीब पहुंच गई है. RCB का 9वां विकेट भी गिर चुका है. हर्षल पटेल 11 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.
बैंगलोर का 8वां विकेट गिरा, हसरंगा आउट
बैंगलोर की टीम के हाथ से मुकाबला निकलता दिख रहा है. RCB का 8वां विकेट गिर चुका है. हसरंगा 1 रन बनाकर आउट हुए.
बैंगलोर का 7वां विकेट गिरा, शाहबाज भी आउट
बैंगलोर के खिलाफ पंजाब का शिकंजा कसता जा रहा है. RCB का 7वां विकेट भी गिर चुका है. शाहबाज अहमद को रबाडा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.