ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में कौन से सितारे होंगे शामिल? कब होगा मैच, जानें-डिटेल

जाने कब और कहां होगा पहला मैच,कौन सितारे होंगे शामिल

Published
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2023 का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चार बार जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. गुजरात की कमान जहां हार्दिक पांड्या संभालेंगे तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी.वहीं साल 2018 के बाद इस बार होगी आईपीएल की ग्रैंड ओपनिंग होगी, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन-कौन से सितारे होंगे शामिल? इस शाम को और शानदार बनाने के लिए तमन्ना भाटिया, कृति सेनन, अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना शामिल हो सकते है .लेकिन अभी तक इन सितारों के नाम पर कोई पक्की जानकारी नहीं है. वहीं खबर यह भी है कि कटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ भी परफॉर्म कर सकते हैं.

हालांकि आईपीएल के पिछले सालों में रणवीर सिंह,कृति सेनन और वरुण धवन ने दी थी पावर पैक परफॉरमेंस. वहीं साल 2017 में बीसीसीआई ने 10 वेन्यू पर अलग-अलग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया था.
0

कहां होगा समारोह?

इवेंट की ओपनिंग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और ओपनिंग सेरेमनी करीब 6:30 बजे से शुरू हो जाएगी.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में कुल 70 मुकाबले होंगे. 52 दिन तक कुल 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेगी. 21 मई 2023 को फाइनल मुकाबला होगा. जो आईपीएल सीजन 16 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं वह बुक माय शो और पेटीएम इंसाइडर जैसी वेबसाइट और ऐप से बुक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी तक आइपीएल के 15 सीजन हो चुके हैं. और 7 टीमों ने अब तक आइपीएल की ट्राॅफी अपने नाम की है. बाकी की टीमों के हाथ अभी तक हार ही आई है. रोहित शर्मा की टीम मुबंई इंडियंस एक इकलौती टीम है जो अभी तक पांच बार आइपीएल की ट्राॅफी अपने नाम कर चुकी है. इस टीम ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में जीत हासिल की थी. 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें