ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL Final: डुप्लेसी का बल्ला, शार्दुल ठाकुर की गेंद,ये रहे चेन्नई की जीत के हीरो

IPL 2021 Final | फैफ डु प्लेसी की 86 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई ने फाइनल मैच में बड़ा स्कोर खड़ा किया

Updated
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेले गए आईपीएल 21(IPL 21) के फाइनल मैच में धोनी के धुरंधरों ने चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी पर चौथी बार कब्जा कर लिया.

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने केकेआर को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया था इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने शुरुआत तो शानदार की लेकिन अंजाम उनकी अपेक्षा के एकदम उलट रहा.

चेन्नई की इस जीत में गेंद और बल्ले से दो बड़े हीरो भर कर सामने आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैफ डु प्लेसी

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच दुबई में खेले जा रहे हैं आईपीएल 21 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई के ओपनर फैफ डु डुप्लेसी ने टीम को शानदार शुरुआत दी.

फैफ डु प्लेसी ने 59 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को बड़ा टारगेट खड़ा करने में मदद की. रुतुराज गायकवाड का विकेट गिरने के बाद डुप्लेसी ने टीम को संभाला और आखिरी ओवर तक क्रीज पर डटे रहे.

डुप्लेसी ने पहले ऋतुराज गायकवाड के साथ 61 रनों की साझेदारी की उसके बाद रॉबिन उथप्पा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 124 तक पहुंचाया.

124 के स्कोर पर रॉबिन उथप्पा आउट हो गए लेकिन फैफ डुप्लेसी टिके रहे और मोइन अली के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 192 रनों तक पहुंचा कर कोलकाता के सामने एक विशाल लक्ष्य रख दिया. डुप्लेसी की इस पारी में 7 चौके और तीन छक्के आए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.76 का रहा.
0

शार्दुल ठाकुर 

चेन्नई सुपर किंग के लिए चौथी बार आईपीएल खिताब जीतने की कहानी लिखने की शुरुआत तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने की. कोलकाता नाइट राइडर्स के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों के बीच में 10 ओवर समाप्त होने तक 88 रन की पार्टनरशिप हो चुकी थी.

यहां से लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स इसी तरह खेलती रही तो आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लेगी. संकट की इस घड़ी में कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने गेंद टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को थमाई.

शार्दुल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11वें ओवर में पहले वेंकटेश को जडेजा के हाथों कैच कराया और उसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर नितीश राणा (0) को भी पवेलियन भेज दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स को दो बड़े झटके दिए और यहीं से चेन्नई सुपर किंग की मैच में वापसी हुई. इसके बाद तो मानो सीएसके के गेंदबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों की कमर ही तोड़ दी और फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया.

खिताबी जंग के इस मुकाबले शार्दुल ठाकुर ने सीएसके के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. चेन्नई की ओर से गेंदबाजी वाले डिपार्टमेंट में शार्दुल ठाकुर फाइनल मुकाबले के हीरो रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×