ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL: SRH के हाथों करारी हार पर रोहित- ‘सीजन का सबसे खराब प्रदर्शन’

रोहित ने चार मैचों के बाद इस मैच में वापसी की थी, लेकिन वह केवल चार ही रन बना कर आउट हो गए.

Published
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल (IPL 2020) के अंतिम लीग चरण मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrizers Hyderabad) के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसे सीजन का सबसे खराब प्रदर्शन करार दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मंगलवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अंतिम लीग चरण मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 10 विकेटों से करारी मात देकर आईपीएल-13 के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित ने मैच के बाद कहा, “आज हमारा दिन नहीं था. संभवत: यह सीजन का हमारा सबसे खराब प्रदर्शन था. हम कुछ चीजें प्रयोग करना चाहते थे, लेकिन वह कारगर नहीं रहा. हमें पता था कि ओस एक फैक्टर होगा, लेकिन हमने आज अच्छी क्रिकेट नहीं खेली.”

रोहित ने चार मैचों के बाद इस मैच में वापसी की थी, लेकिन वह केवल चार ही रन बना कर आउट हो गए. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 149 रनों का स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 17.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया.

“वापसी करने से मैं खुश था. मैं यहां अगले कुछ मैचों में खेलने को लेकर उत्साहित था. देखते हैं आगे क्या होता है. निश्चित रूप से मेरी चोट ठीक है. उन्होंने पॉवरप्ले में कुछ अच्छे शॉट खेले और इससे उन्हें मदद मिली. यह एक अजीब प्रारूप है. बीती बातों को भूलना अच्छा होता है और वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करना होता है.”

मुंबई की टीम पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है और आईपीएल-13 के पहले क्वालीफायर में गुरुवार को उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

रोहित ने अगले मैच को लेकर कहा, “वे (दिल्ली) एक अच्छी टीम है. इसलिए उनका सामना करना एक अच्छी चुनौती होगी. आप जल्द से जल्द इस प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ चीजों के साथ वापसी करेंगे.”

(इनपुट्स - IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×