ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली 9 साल रहे RCB कप्तान, एक से एक रिकॉर्ड बने, लेकिन रह गया एक मलाल

KKR vs RCB | कप्तान विराट कोहली के लिए उनके आईपीएल करियर का बतौर कप्तान ये आखिरी मैच था.

Updated
IPL 2024
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल 21 के एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) को सीजन से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

यह न सिर्फ आरसीबी के लिए इस सीजन का आखिरी मैच साबित हुआ, बल्कि कप्तान विराट कोहली के लिए उनके आईपीएल करियर का बतौर कप्तान आखिरी मैच था. हालांकि 32 साल के विराट कोहली बतौर खिलाड़ी आरसीबी के लिए खेलते रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली ने आरसीबी के लिए कप्तानी करते हुए कई उपलब्धियां हासिल की, लेकिन 9 साल की कप्तानी के बावजूद वह एक बार भी अपनी टीम को आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में नाकाम रहे हैं. आइये देखते हैं बतौर कप्तान विराट कोहली के आंकड़े....

कप्तान के रूप में विराट कोहली के आंकड़े

विराट कोहली ने RCB के लिए कप्तानी का जिम्मा पहली बार 2013 में संभाला था. 2013 से अब तक उन्होंने 140 मैचों में टीम की कप्तानी की है. इसमें 66 मैचों में उन्हें जीत मिली जबकि 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और चार मैच बेनतीजा रहे. उनका जीत प्रतिशत 48.52% है.

KKR vs RCB | कप्तान विराट कोहली के लिए उनके आईपीएल करियर का बतौर कप्तान ये आखिरी मैच था.
इस पूरे सफर में आरसीबी के लिए सबसे बेहतर सीजन 2016 था, जब टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन ट्रॉफी उठाने में नाकाम रही. कप्तान के रूप में विराट कोहली के आंकड़े
0

विराट की कप्तानी में RCB की स्थिति

KKR vs RCB | कप्तान विराट कोहली के लिए उनके आईपीएल करियर का बतौर कप्तान ये आखिरी मैच था.

बतौर कप्तान IPL में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं. कप्तान रहते हुए 140 मैचों में उन्होंने शानदार 42.07 के औसत से 4,481 रन बनाए हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से 35 अर्धशतक और पांच शतक भी निकले हैं.

KKR vs RCB | कप्तान विराट कोहली के लिए उनके आईपीएल करियर का बतौर कप्तान ये आखिरी मैच था.

"मैंने अपना 120 प्रतिशत टीम को दिया"

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा,‘मैने टीम में ऐसा कल्चर तैयार करने की कोशिश की है, जिसमें युवा आकर आक्रामक खेल दिखा सकें. मैंने भारतीय टीम के लिए भी यही करने की कोशिश की है. मैं इतना ही कहूंगा कि मैंने अपना 120 प्रतिशत टीम को दिया और बतौर खिलाड़ी इसके बाद भी देता रहूंगा.’ उन्होंने ट्वीट कर कहा

हम जो परिणाम नहीं चाहते थे वो देखने को मिला लेकिन पूरे टूर्नामेंट में लड़कों द्वारा दिखाए गए कैरेक्टर पर मुझे बहुत गर्व है. एक निराशाजनक अंत लेकिन हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं. निरंतर समर्थन के लिए सभी प्रशंसकों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट ने साफ किया, "सिर्फ RCB के लिए ही खेलूंगा"

विराट कोहली ने कहा, ‘अब अगले तीन साल के लिए नए सिरे से टीम बनाने का समय है. मैं RCB के लिए ही खेलूंगा. मेरे लिए वफादारी बहुत मायने रखती है और इस टीम के साथ मेरा जुड़ाव IPL में मेरे आखिरी दिन तक रहेगा.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×