लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के खिलाफ मुकाबले में एकदम नवाबी जीत दर्ज की है. पहले लखनऊ के बल्लेबाजों ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाजों ने पंजाब की पारी को 201 रनों पर रोक दिया.
लखनऊ ने 257 रन बनाए जो अब तक इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है. इसका पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की 56 रनों से हार हुई.
लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई पंजाब
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही. 3 रन के स्कोर पर कप्तान शिखर धवन (1 रन) तो 31 रन के स्कोर पर दूसरे ओपनर प्रभसिमरन सिंह (9 रन) आउट हो गए. इसके बाद युवा बल्लेबाज अर्थव तायड़े और सिकंदर राजा ने मिलकर टीम का स्कोर 109 रनों तक पहुंचाया, लेकिन यहां सिकंदर राजा (36 रन) आउट हो गए. इसके बाद 127 के स्कोर पर अच्छी बल्लबाजी कर रहे अथर्व तायड़े भी साथ छोड़ गए. उन्होंने 36 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली.
धाकड़ बल्लेबाज लियम लिविंग्स्टोन ने 14 गेंदों में 23 रनों की छोटी सी पारी खेली. सैम करन भी कमाल नहीं दिखा पाए और 21 रन बनाकर चलते बने.
अंत में जितेश शर्मा ने कुछ कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. हालांकि, पंजाब किंग्स बल्लेबाजों के छोटे-छोटे योगदान के चलते 200 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही. अंत के ओवरों में बल्लेबाजी करने आए राहुल चहर और कागिसो रबाडा खाता भी नहीं खोल पाए. 201 रनों पर पंजाब किंग्स ऑलआउट हो गई.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऐसे खड़ा किया 257 रनों का स्कोर
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल के साथ काइल मायर्स बल्लेबाजी करने आए. राहुल तो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर से काइल मेयर्स ने गेंदबाजों पर कोई दया नहीं दिखाई. उन्होंने सिर्फ 20 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.
पंजाब मेयर्स को 54 रन पर रोकने में कामयाब रही. इसके बाद आयुष बदोनी और मार्कस स्टोइनिस ने तीसरे विकेट के लिए 91 रनों का साझेदारी कर दी.
पावरप्ले में ही लखनऊ ने 2 विकेट खोकर 74 रन बना लिए और 8वें ओवर में टीम के 100 रन पूरे हो गए. 13वें ओवर में ही लखनऊ ने 150 का आंकड़ा भी छू लिया.
हालांकि, अगले ओवर में आयुष बदोनी 43 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. 19वें ओवर में स्टोइनिस की 72 रनों की पारी का अंत हो गया. पारी खत्म होने पर लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)