मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) दोनों टीमें IPL 2023 के फाइनल से मजह एक जीत की दूरी पर हैं. इसी दूरी को खत्म करने के लिए आज, 26 मई को इन्हीं 2 टीमों के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होने वाली है.
चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. इसने पहले क्वालिफायर में गुजरात को हराया था. अब गुजरात और मुंबई में से जो आज के मैच में जीत हासिल करेगा, 28 मई को धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई के खिलाफ फाइनल खेलेगा.
दिलचस्प बात ये है कि हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा की कप्तानी में 4 बार IPL ट्ऱॉफी जीते, अब वे उन्हीं के सामने कप्तान बनकर खड़े हैं और अपनी टीम को जिताने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.
मुंबई अब तक 5 बार खिताब जीत चुकी है, जबकि गुजरात पिछले साल अपना पहला ही सीजन जीतने में कामयाब रही थी.
गुजरात टेबल टॉपर, मुंबई भी लय में
दोनों टीमों के इस सीजन के सफर की बात करें तो गुजरात टेबल टॉपर है. इसने लीग स्टेज में 14 में से 10 मुकाबलों में जीत हासिल की थी, हालांकि पहले क्वालिफायर में हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के लिए सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन बाद में टीम ने शानदार वापसी की.
लीग स्टेज में मुंबई ने 8 मुकाबले जीते, और पिछले एलिमिनेटर मैच में लखनऊ को बाहर का रास्ता दिखा के आ रही है. इस सीजन जब दोनों टीमों की भिडंत हुई थी, तो मुकाबला मुंबई के नाम रहा था.
दोनों टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इस सीजन मुंबई की गेंदबाजी में कोई स्टार गेंदबाज नहीं था, लेकिन फिर भी टीम ने कई मौकों पर अपने टोटल को डिफेंड किया. कभी पीयूष चावला हीरो बनकर आए तो कभी आकाश मधवाल.
पीयूष इस सीजन मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. एमआई की बल्लेबाजी भी जो सीजन के शुरुआत में फीकी नजर आ रही थी अब अपने पूरे रंग में नजर आ रही है. कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव बेहद आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पिच और मौसम का हाल
आज का मैच शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक इस मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस पिच पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं होती, इसलिए इसे आपतौर पर हाईस्कोरिंग पिच माना जाता है. इस मैदान पर अब तक सबसे बड़ा स्कोर 227 रन है जो गुजरात ने इसी साल बनाया था.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)