आईपीएल 2023 का 18वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच पंजाब के मोहाली में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा है. पंजाब की बल्लेबाजी शुरुआत से दबाव में नजर आई. बैटर्स खुल कर बल्लेबाजी नहीं कर पाए. अच्छे फॉर्म में चल रहे कप्तान शिखर धवन भी इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले.
पंजाब किंग्स की पारी
टॉज जीतकर गुजरात टाइटंस ने पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. पंजाब की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही. प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले आउट हो गए. कप्तान शिखर धवन भी इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर सके. 8 रन बनाकर वे जाशुआ लिटल की गेंद पर अल्जारी जोसेफ को कैच थमा बैठे. पावरप्ले के बाद पंजाब का स्कोर 52/2 था.
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए मैथ्यू शॉर्ट ने कुछ अच्छे शॉर्ट लगाए. वे 24 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलकर राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद जितेश शर्मा और भानुका राजपक्षे ने पारी को आगे बढ़ाय और स्कोर को 92 तक लेकर गए. यहां भानुका राजपक्षे 26 गेंदों में 20 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. जितेश शर्मा ने भी कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 23 गेंदों में 35 रन बनाए.
ऑलराउंडर सैम करन ने 22 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली. हालांकि अंत में शाहरुख खान ने तेज पारी खेलकर पंजाब किंग्स का स्कोर 153 रनों तक पहुंचाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)