रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के मुकाबले में शानदार हैट्रिक (Hatrick) लेने वाले लेग सीमर गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) खूब चर्चा में हैं.
इस सीजन ये आईपीएल में दूसरी बार है कि हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस को चारों खाने चित किया है. इस मुकाबले में हर्षल ने सिर्फ 17 रन देकर मुंबई के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
इसी सीजन आईपीएल भाग 1 में मुंबई और बैंगलोर के ही मैच में हर्षल ने अकेले मुंबई की आधी टीम को वापस पवेलियन की राह दिखाई थी, जिसमें उन्होंने सिर्फ 27 रन दिए थे.
मुम्बई इंडियंस के खिलाफ कैसे छाए
166 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन टी आदि बल्लेबाजी 97 रन के स्कोर तक वापस डगआउट में पहुंच चुकी थी. हार्दिक पांड्या और कायरन पोलार्ड क्रीज पर जमे हुए थे और जब तक ये थे मुंबई मैच से बाहर नहीं मानी जा रही थी.
लेकिन 16वां ओवर फेंकने आए हर्षल पटेल ने पहले हार्दिक पंड्या फिर कायरन पोलार्ड और राहुल चहर को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर अपना हैट्रिक पूरा किया. इसके बाद आखिरी बल्लेबाज एडम मिलने का विकेट झटक कर हर्षल ने मुंबई की पारी समाप्त कर दी.
आईपीएल परफॉर्मेस
आईपीएल में अब तक हर्षल पटेल ने कुल 58 मैच खेले हैं, जिसकी 56 पारियों में उन्होंने कुल 69 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 24.1 है जबकि इकनॉमी 8.71 है. उनका बेस्ट 5/27 भी मुंबई के खिलाफ ही इसी सीजन आया है.
पहले ही मैच में दिखाया था अपना जादू
आईपीएल 21 के पहले ही मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ था इस मुकाबले में भी हर्षल पटेल छा गए थे.
हर्षल पटेल ने इस मैच में ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुनल पंड्या और मैक्रो जेनसन को आउट कर मुंबई इंडियन की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 27 रन देकर मुंबई के पांच बल्लेबाजों को आउट किया था.
"मैंने जिंदगी में पहली बार हैट्रिक लिया"
मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए हर्षल पटेल ने कहा
यह मेरी जिंदगी में पहली बार है जब मैंने हैट्रिक लिया है इससे पहले ये काम मैंने कभी स्कूल में भी नहीं किया. मैं इससे पहले 6 बार हैट्रिक लेने की स्थिति में था लेकिन पहली बार है जब हैट्रिक पूरी हुई हो. इस वक्त मेरे लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करना काफी मुश्किल है, मुझे समय लगेगा.
इंडियन टीम में आने का रास्ता
हर्षल पटेल के इस शानदार पेरफॉर्मस से कई पूर्व खिलाड़ी खुश नजर आए और भारतीय टीम में उनके जल्द चयन की उम्मीद जताई. उनके प्रदर्शन को देखते हुए संभावना है कि जल्द ही भारतीय टीम में हर्षल पटेल का चयन हो सकता है.
आईपीएल में लगातार अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद हरियाणा के इस खिलाड़ी ने अब तक भारतीय टीम की टोपी नहीं पहनी है.
पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने ट्वीट करके कहा कि "इंडियन टीम में आने के लिए ऐसे ही दरवाजा खटखटाया जाता है."
हालांकि मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर्षल ने कहा कि सेलेक्शन एक ऐसा मुद्दा है जो पूरी तरह उनके हाथ से बाहर है. उन्होंने कहा
"मैं जब हरियाणा के लिए खेलता हूं या भविष्य में भारत के लिए भी खेलूंगा तो कोशिश यही रहेगी कि गेंद और बल्ले से खेल में पॉजिटिव इम्पैक्ट ला सकूं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)