ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022 : रॉयल्स के बीच फाइनल की जंग; MI ने दिलाया मौका, क्या RCB लगाएगा चौका?

IPL 2022 : RCB के पास फाइनल में पहुंचने का मौका, क्या धुल पाएंगा चोकर का दाग

Published
IPL 2024
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Tata IPL 2022 RCB vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में रॉयल्स के बीच जंग देखने को मिलेगी. जहां एक ओर राजस्थान रॉयल्स RR के प्लेयर दम दिखाएंगे वहीं दूसरी ओर RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी हुंकार भरेंगे. इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मैच खेलेगी. अगर बैंगलोर क्वालिफायर मुकाबला जीतती है तो वह चौथी बार फाइनल का टिकट कटाएगी. आइए जानते हैं इस सीजन RCB का सफर कैसा रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले एक नजर IPL इतिहास में RCB की अब तक की यात्रा पर

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में एक से बढ़कर एक बड़े नाम वाले अनुभवी खिलाड़ी थे. उस समय इस टीम को T20 प्लेइंग इलेवन नहीं बल्कि टेस्ट प्लेइंग इलेवन कहा जाता था. लेकिन टीम नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पायी.

  • 2008 पहले सीजन में राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली RCB ने 14 में से महज 4 मैच ही जीत पायी थी और 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे स्थान यानी सातवें पायदान पर थी.

  • अगले सीजन यानी IPL 2009 में केविन पीटरसन के तौर पर टीम को नया कप्तान मिला और RCB ने बॉटम से टॉप की ओर छलांग लगाई. इस बार टीम फाइनल में पहुंची और उपविजेता रही.

  • 2010 में टीम ने सेमीफाइनल तक दौड़ लगाई लेकिन मुंबई इंडियन्स से हारकर तीसरे पायदान में रह गई.

  • IPL 2011 में RCB ने फिर उड़ान भरते हुए फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन खिताब से चूक गई. यहां CSK यानी चेन्नई सुपर किंग्स ने बैंगलोर को पटखनी दी थी.

  • 2012 में टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही.

  • 2013 में भी आरसीबी को पांचवें पायदान पर संतोष करना पड़ा.

  • 2014 में टीम की हालत और खराब हुई, इस बार सातवें स्थान पर आरसीबी आ गई.

  • 2015 में कुछ सुधार करते हुए टीम तीसरे स्थान तक पहुंची थी.

  • 2016 का आईपीएल सत्र एक बार फिर टीम में जान लेकर आया और आरसीबी ने विराट कोहली के ताबड़तोड़ रनों की बदौलत फाइनल तक का सफर तय किया. लेकिन इस बार भी किस्मत साथ नहीं रही और सनराइजर्स हैदराबाद SRH ने खिताब अपने नाम किया.

  • 2017 में आरसीबी 8वें स्थान पर रही.

  • 2018 में कुछ सुधार करते हुए छठवें स्थान तक पहुंची.

  • 2019 में फिर से गिरकर आठवें पायदान पर आ गई.

  • 2020 बैंगलोर ने 10 में से 7 मैच जीतकर चौथे स्थान तक पहुंची थी.

  • पिछले सत्र यानी IPL 2021 में RCB तीसरे पायदान पर रही थी.

क्रिस गेल, युवराज सिंह, विराट कोहली, मिशेल स्टार्क, एबी डिविलियर्स, दिनेश कार्तिक, डेनियल विटोरी, डेल स्टेन, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और पीटरसन जैसे दिग्गज क्रिकेटरों से सुसज्जित रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ चोकर का ठप्पा भी लगा है. टीम तीन बार फाइनल तक पहुंची है लेकिन खिताब एक भी बार नहीं उठा पायी है. इस बार RCB के पास फाइनल में चौका लगाने और ट्रॉफी उठाने दोनों का मौका है.
0

इस बार कैसा रहा RCB का सफर?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB ने इस बार प्ले ऑफ से पहले 14 मैच खेले थे, जिसमें से टीम ने 8 मैच अपने नाम करते हुए 16 अंक जुटाए थे. उन 14 मैचों के परिणाम कुछ ऐसे थे :

  1. इस बार टूर्नामेंट में RCB ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अभियान की शुरुआत की थी. 27 मार्च को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 6 गेंद रहते हुए 5 विकेट से हराया था.

  2. आरसीबी ने 30 मार्च को 3 विकेट से KKR को मात दी.

  3. RCB ने 5 अप्रैल को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 गेंद रहते हुए 4 विकेट से हराया.

  4. 09 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हराया.

  5. 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 23 रनों से जीत दर्ज की.

  6. 16 अप्रैल को बैंगलोर ने DC दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से हराया.

  7. 19 अप्रैल को आरसीबी ने LSG लखनऊ सुपर जाइन्ट्स को 18 रनों से मात दी.

  8. 23 अप्रैल को SRH ने आरसीबी को 72 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से करारी शिकस्त दी.

  9. 26 अप्रैल को राजस्थान ने 29 रनों से हराया.

  10. 30 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स GT ने तीन गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की.

  11. 04 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 13 रनों की जीत दर्ज की.

  12. 08 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध 67 रनों से जीत हासिल की.

  13. पंजाब किंग्स ने 13 मई को 54 रनों से हराया.

  14. आखिरी लीग मैच में 19 मई को आरसीबी ने 8 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से गुजरात टाइटन्स को शिकस्त दी थी.

लीग मैच के बाद प्ले ऑफ यानी टॉप 4 के लिए जब आंकड़ों का खेल चल रहा था तब RCB की उम्मीदें MI मुंबई इंडियन्स की जीत पर टिकी थीं. क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले जाने वाले मैच में अगर दिल्ली जीतती है तो RCB और DC के बराबर अंक हो जाते, लेकिन नेट रनरेट के हिसाब से दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती. ऐसे में आरसीबी और उसके फैंस ने इस मैच में मुंबई की जीत के लिए दुआ की थी. RCB ने अपनी टीम के लोगो का कलर भी लाल से नीला कर लिया था. आखिरकार MI ने उस मैच में जीत दर्ज की और बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने का मौका मिला.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB Vs RR दो रॉयल्स आमने-सामने

आईपीएल 2022 के दूसरे एलिमिनेटर मैच में राजस्थान और बैंगलोर की जंग होगी. एक नजर दोनों के प्रमुख आंकड़ों पर :

  • 27 बार दोनों टीमें आमने-सामने रही हैं. जिसमें 13 बार आरसीबी जीती है और 11 बार राजस्थान रॉयल्स जबकि 3 मैच बिना किसी नजीतों के खत्म हुए थे.

  • राजस्थान के सर्वाधिक टोटल की बात करें तो इस टीम ने 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए थे.

  • राजस्थान ने IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 2009 में बनाए थे तब टीम 58 के स्कोर पर सिमट गई थी.

  • RCB के सर्वाधिक टोटल की बात करें तो इस टीम ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन जड़े थे.

  • RCB का न्यूनतम स्कोर 49 रन रहा है. केकेआर ने इस मैच में विकेट की झड़ी लगा दी थी.

  • IPL 2022 में भी इन दोनों टीमों की भिड़ंत दो बार हो चुकी है जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता है.

  • हसरंगा ने टी20 के छह मैचों में पांच बार संजू सैमसन को पवेलियन भेजा है. वहीं सिराज ने दो बार सैमसन को आउट किया है.

  • इस सत्र में बेंगलुरु के लिए मैच फिनिशर की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक को टी20 में युजवेंद्र चहल ने तीन बार शिकार बनाया है.

  • आसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी टी20 में आर अश्विन और ट्रेंट बोल्ट की गेंदों पर तीन-तीन बार शिकार भी हो चुके हैं.

  • डुप्लेसी और कोहली इस दौर में 300 से भी अधिक रन बना चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×