ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के 224 का पहाड़ पार कर गए राजस्थान के लड़ाके, रोमांचक जीत

RR vs KXIP :मयंक अग्रवाल की सुपर सेंचुरी,राजस्थान को 224 का टारगेट  

Updated
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

224 रन का पहाड़. लेकिन राजस्थान ने एकदम रॉयल्स की तरह मुकाबला किया. राजस्थान के 'रन'बांकुरों ने क्या खेल दिखाया. पंजाब के मयंक अग्रवाल की धुआंधार शतकीय पारी फीकी पड़ गई. उनकी राहुल के साथ रिकॉर्ड (दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग) पारी जाया हो गई. और आखिर में राजस्थान ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्ट्राइक रेट देखिए

  • सैमसन-202
  • स्मिथ - 185
  • तेवतिया - 171
  • उथप्पा - 225

सैमसन ने महज 42 गेंदों में 85 रन बना डाले. इसमें 7 छक्के और 4 चौके शामिल थे. स्मिथ 50 रन के अपने निजी स्कोर में 7 चौके और दो छक्के लगाए. तेवतिया ने जैसे बॉलिंग में पिटने का बदला लिया और 31 गेंदों में 53 रन बनाए. नहीं चले तो सिर्फ ओपनर बटलर जो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी समय में रही सही कसर आर्चर ने पूरी कर दी, महज 3 गेंदों में 13 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल थे.

पहली बार में पंजाब ने बनाए धुंआधार 223 रन

इससे पहले मयंक अग्रवाल (106) और कप्तान लोकेश राहुल (69) की पहले विकेट के लिए की गई 183 रनों की साझेदारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बना आईपीएल-13 का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया. मयंक का यह आईपीएल में पहला शतक और सर्वोच्च स्कोर भी है. इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन था जो उन्होंने इसी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाए थे.

राहुल का दमदार फॉर्म बरकरार

वहीं कप्तान राहुल ने पिछले मैच में शतक जमाया था और उन्होंने आज अपनी पारी वहीं से शुरू की जहां से उन्होंने पिछले मैच में छोड़ी थी. और उनसे दो कदम आगे रहे मयंक निकले. जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया कोई भी उन्हें परेशान नहीं कर पाया. इन दोनों ने टीम को मिलकर तेज और शुरुआत देते हुए 10 ओवरों में टीम को 110 के स्कोर तक पहुंचा दिया.

यह साझेदारी टॉम कुरैन ने तोड़ी. उन्होंने मयंक को संजू सैमसन के हाथों कैच कराया. मयंक और राहुल की साझेदारी आईपीएल में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी और पंजाब के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. मयंक ने महज 50 गेंदें खेली और आठ चौकों के साथ सात छक्के लगाए. राहुल को अंकित राजपूत ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर गोपाल के हाथों कैच करा पंजाब को दूसरा झटका दिया. राहुल ने 54 गेंदों का सामना किया. उनकी पारी में सात चौके और एक छ्क्का शामिल रहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×