ADVERTISEMENTREMOVE AD

Golden Duck क्या बला है, जिसका शिकार Virat-Rohit-Raina एक सीजन में 3-3 बार हुए

KKR के नीतीश राणा ने भी एक IPL सीजन में 3 Golden Duck बनाए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. कभी कमाल के कोहली और रन मशीन के नाम से पहचाने जाने वाले विराट इस सीजन में अब तीन गोल्डन डक बना चुके हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली ने अब तक 12 मैच खेले हैं और तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो आईपीएल के एक सीजन में तीन-तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. उनसे पहले भी ये अनचाहा रिकॉर्ड कई खिलाड़ी बना चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL के एक सीजन में 3 गोल्डन डक बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली ने मौजूदा IPL 2022 के एक सीजन में 3 बार गोल्डन डक पर आउट होकर रिकॉर्ड बनाया है. पिछले मैच में जब जे सुचित ने पहली ही बॉल पर विराट कोहली को आउट किया तो उनके फैंस का दिल टूट गया. विराट कोहली की फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इससे पहले वो सारे सीजनों में मिलाकर 3 बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे और इस बार एक ही सीजन में 3 गोल्डन डक वो बना चुके हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

विराट कोहली ही नहीं रोहित शर्मा भी एक ही सीजन में तीन बार गोल्डन डक बना चुके हैं. रोहित शर्मा ने 2018 में मुंबई के लिए खेलते हुए ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था. हिटमैन के नाम से क्रिकेट की दुनिया में नाम बनाने वाले और बॉलर्स के दिलों में खौफ भरने वाले रोहित शर्मा भी ऐसे दौर से गुजर चुके हैं. वैसे इस सीजन में भी रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

सुरेश रैना (Suresh Raina)

मिस्टर आईपीएल के नाम से पहचान रखने वाले सुरेश रैना भी एक सीजन में 3 बार गोल्डन डक बना चुके हैं. उन्होनें चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए 2013 के सीजन में 3 गोल्डन डक बनाए थे.

नीतीश राणा (Nitish Rana)

कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज नीतीश राणा भी एक सीजन में 3 गोल्डन डक बना चुके हैं. उन्होंने KKR के लिए खेलते हुए 2020 के सीजन में ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

इनके अलावा भी कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक सीजन में तीन-तीन बार गोल्डन डक बनाया है. जिनके नाम हम नीचे दे रहे हैं.

  • मिथुन मिन्हास (2011 पुणे वॉर्यर्स)

  • अमित मिश्रा (2011 डेक्कन चार्जर्स)

  • गुरकीरत सिंह (2013 किंग्स 11 पंजाब)

  • आशीष नेहरा (2013 दिल्ली डेयरडेविल्स)

  • राहुल शर्मा (2013 पुणे वॉरियर्स)

  • शार्दुल ठाकुर (2017 राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स)

  • राशिद खान (2019 सनराइजर्स हैदराबाद)

  • एशटन टर्नर (2019 राजस्थान रॉयल्स)

0

क्रिकेट में कितने प्रकार के डक होते हैं ?

गोल्डन डक (Golden Duck)

जब कोई खिलाड़ी पहली बॉल पर ही बिना खाता खोले आउट हो जाता है तो उसे क्रिकेट की दुनिया में गोल्डन डक कहा जाता है.

डायमंड डक (Diamond Duck)

जब कोई खिलाड़ी बिना कोई बॉल खेले और बिना खाता खोले आउट हो जाता है तो उसे क्रिकेट की भाषा में डायमंड डक कहा जाता है. डायमंड डक पर खिलाड़ी सिर्फ दो तरीकों से ही आउट हो सकता है. पहला तो रनआउट और दूसरा टाइम आउट. इस सीजन में केएल राहुल और केन विलियमसन डायमंड डक का शिकार हुए हैं.

सिल्वर डक (Silver Duck)

जब कोई बल्लेबाज दूसरी बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो जाता है तो उसे क्रिकेट की भाषा में सिल्वर डक कहा जाता है.

ब्रॉन्ज डक (Bronze Duck)

जब कोई बल्लेबाज तीसरी बॉल पर बिना खाता खोले आउट होता है तो वो ब्रॉन्ज डक कहलाता है.

रॉयल या प्लैटिनम डक (Royal Or Platinum Duck)

ये सिर्फ ओपनिंग बल्लेबाज ही बना सकता है. मतलब अगर कोई ओपनर मैच की पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो जाता है तो उसे रॉयल डक या प्लैटिनम डक कहा जाता है.

लाफिंग डक

क्रिकेट की दुनिया में बेहद कम मौकों पर लाफिंग डक पर खिलाड़ी आउट होते हैं. क्योंकि जब कोई बल्लेबाज मैच की आखिरी बॉल पर बिना खाता खोले आउट होता है तो उसे क्रिकेट की दुनिया में लाफिंग डक कहा जाता है.

पेयर डक

ये टर्म केवल टेस्ट मैच में इस्तेमाल होती है क्योंकि जब कोई बल्लेबाज टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जीरो पर आउट होता है तो वो क्रिकेट की भाषा में पेयर डक कहलाता है.

किंग पेयर डक

ये भी टेस्ट क्रिकेट में ही संभव है. दरअसल जब बल्लेबाज टेस्ट मैच की दोनों पारियों अपनी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो जाता है तब उसे क्रिकेट की दुनिया में किंग पेयर डक कहा जाता है.

गोल्डन गूज डक

क्रिकेट में जब कोई खिलाड़ी अपनी टीम के सीजन के पहले मैच की पहली बॉल पर बिना खाता खोले आउट होत है तो वो क्रिकेट की भाषा में गोल्डन गूज डक कहलाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL में सबसे ज्यादा गोल्डन डक बनाने वाले खिलाड़ी

IPL के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा बार राशिद खान ने गोल्डन डक बनाया है इसके बाद दूसर नंबर पर हरभजन सिंह का नाम है.

  1. राशिद खान 10 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं

  2. हरभजन सिंह 7 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं

  3. विराट कोहली 6 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं

  4. गौतम गंभीर 6 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं

  5. सुरेश रैना 6 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं

  6. एबी डिविलियर्स 6 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं

  7. पार्थिव पटेल 6 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं

  8. रविचंद्रन अश्विन 6 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें