ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE CTET 2021: सीटीईटी परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन,जानें परीक्षा पैटर्न

CBSE CTET 2021: CBSE, CTET परीक्षा पैटर्न 2021 में बदलाव किया गया है.

Published
जॉब्स
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

CBSE CTET 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 20 सितंबर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीबीएसई 16 दिसंबर से सीटीईटी परीक्षा आयोजित करेगा, इच्छुक उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीटीईटी परीक्षा इस साल 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 19 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते और 20 अक्टूबर तक अपने परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

0

आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी वर्ग से संबंधित सभी आवेदकों को पेपर 1 के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये का शुल्क देना होगा. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE CTET 2021: ऐसे करें आवेदन

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • अप्लाई ऑनलाइन सेशन पर क्लिक करें.

  • आवश्यक डिटेल दर्ज करें.

  • शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE, CTET परीक्षा पैटर्न 2021 में बदलाव किया गया है. बोर्ड के अनुसार, सीटीईटी प्रश्न पत्रों में तथ्यात्मक ज्ञान के बजाय उम्मीदवार की वैचारिक समझ के आवेदन, समस्या-समाधान, तर्क और महत्वपूर्ण सोच का परीक्षण करने वाले अधिक प्रश्न शामिल होंगे. सीटीईटी परीक्षा 2021 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें सीटीईटी का आयोजन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के पदों के लिए किया जाता है. सीटीईटी परीक्षा दो पेपरों में विभाजित है - पेपर -1 और 2, कक्षा 1 से 6 तक पढ़ाने के इच्छुक लोग पेपर 1 के लिए उपस्थित होते हैं जबकि शेष पेपर 2 के लिए उपस्थित होते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें