ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indian Army Rally: सेना भर्ती के रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें डिटेल

Indian Army Recruitment: भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू हो गई है. 

Published
जॉब्स
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Indian Army Recruitment Rally 2021: भारतीय सेना 12 से 24 मार्च 2021 तक सेना भर्ती कार्यालय, कटक में एक भर्ती रैली आयोजित करेगी. भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 24 फरवरी 2021 या उससे पहले joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार सेना भर्ती रैली 12 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 तक पुरी, भद्रक, कटक, खोरदा, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और नयागढ़ जिलों के पात्र उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी.

0

Indian Army Recruitment Rally 2021: एडमिट कार्ड

सेना भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवार की पंजीकृत ईमेल-आईडी पर रैली शुरू होने से 15 दिन पहले भेज दियें जाएंगे. भर्ती अभियान सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेडसमैन और सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट के लिए आयोजित की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indian Army Recruitment Rally 2021: उम्र और योग्यता

सैनिक जनरल ड्यूटी के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु आयुसीमा 17-1/2 से 21 साल तक होनी चाहिए. आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो. 45 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास और हर विषय में कम से कम 33 फीसदी नंबर होने चाहिए.

सैनिक (टेक्निकल) के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयुसीमा 17-1/2 से 23 रखी गई है. आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो. आवेदक फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश में 50 फीसदी नंबरों साथ 10+2वीं पास हो और हर विषय में कम से कम 40 फीसदी नंबर हों.

सैनिक (ट्रेड्समैन 10वीं पास) के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयुसीमा 17-1/2 से 23 साल रखी गई है. आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें