ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश: सीधी जिले में नहर में गिरी बस, 47 शव बरामद, कई लापता

रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के लिए नहर में पानी की आपूर्ति रोक दी गई है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. सीधी जिले में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. सीधी कलेक्टर ने बताया कि मरने वालों की संख्या 47 तक पहुंच गई है, 5 लोग अब तक लापता हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा- “ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मुख्यमंत्री पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. मैंने संबंधित अधिकारियों से बात की है.”
रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के लिए नहर में पानी की आपूर्ति रोक दी गई है.
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
(फोटो: PTI)

अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी बस

पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह सीधी से सतना की ओर जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर रामपुर थाना क्षेत्र में शरदा नहर में जा गिरी. बस पूरी तरह पानी में डूब गई.

बाणसागर बांध से पानी की आपूर्ति रोक दी गई है, ताकि बस तक आसानी से पहुंचा जा सके. सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. रात और बचाव कार्य के लिए क्रेन सहित अन्य उपकरण पहुंच गए हैं. प्रशासनिक अमला भी मौके पर है.

सीधी के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने हादसे में मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की है.
0

CM शिवराज सिंह चौहान ने दिए थे रेस्क्यू तेज करने के निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताते हुए कलेक्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए थे. CM ने एक ट्वीट में लिखा, “सीधी में सतना जा रही बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने के समाचार से बहुत दु:ख हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और लापता लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं.”

मुख्यमंत्री ने बताया कि वो सभी अधिकारियों के संपर्क में हैं. वहीं, एसडीआरएफ की टीम और प्रशासन मौके पर मौजूद है. मुख्यमंत्री की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद की भी घोषणा की गई है.

गृहमंत्री अमित शाह ने व्यक्त किया शोक

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×