ADVERTISEMENTREMOVE AD

NHM UP recruitment 2021: यूपी में स्टाफ नर्स के 2445 पदों पर भर्ती, देखें डिटेल

NHM UP recruitment: जिन उम्मीदवारों का प्रदर्शन अच्छा होगा उनकी नियुक्ति को आगे बढ़ाया जाएगा.

Published
जॉब्स
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

NHM UP recruitment: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने उत्तर प्रदेश में अनुबंध पर स्टाफ नर्स के 2,445 से अधिक पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार एनएचएच यूपी की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर है. उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

नियुक्ति संविदा के आधार पर एक वर्ष की अवधि के लिए होगी, जिन उम्मीदवारों का प्रदर्शन अच्छा होगा उनकी नियुक्ति को आगे बढ़ाया जाएगा. उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते है.

0

NHM UP recruitment: पदों का विवरण

  • चाइल्ड हेल्थ, स्टाफ नर्स-((एसएनसीयू/केएमसी) – 189

  • चाइल्ड हेल्थ, स्टाफ नर्स-एनबीएसयू – 320

  • चाइल्ड हेल्थ, स्टाफ नर्स-एनआरसी – 54

  • चाइल्ड हेल्थ- स्टाफ नर्स-एसएनसीयू- 36

  • कम्यूनिटी प्रोसेस, स्टाफ नर्स – एमएचसीपी – 500

  • मेटरनल हेल्थ, स्टाफ नर्स – 900

  • नेशनल प्रोग्राम, स्टाफ नर्स -384

  • एनयूएचएम, स्टाफ नर्स/यूपीएचसी – 34

  • एनयूएचएम, स्टाफ नर्स/यूएचसीसी – 10

  • एनयूएचएम, स्टाफ नर्स/यूएचसीसी – 18

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NHM UP recruitment: सैलरी

इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए वेतन अलग-अलग निर्धारित किया गया है.

  • चाइल्ड हेल्थ, स्टाफ नर्स- ((एसएनसीयू/केएमसी) – 20500 रु.

  • चाइल्ड हेल्थ, स्टाफ नर्स-एनबीएसयू- 20500 रु.

  • चाइल्ड हेल्थ, स्टाफ नर्स-एनआरसी -20500 रु.

  • चाइल्ड हेल्थ – स्टाफ नर्स-एसएनसीयू – 20500 रुपये

  • कम्यूनिटी प्रोसेस, स्टाफ नर्स – एमएचसीपी – 20500 रुपये

  • मेटरनल हेल्थ, स्टाफ नर्स – 20013 रुपए

  • नेशनल प्रोग्राम, स्टाफ नर्स – रु. 20000 रुपए

  • एनयूएचएम, स्टाफ नर्स/यूपीएचसी – 19101 रुपए

  • एनयूएचएम, स्टाफ नर्स/यूएचसीसी – 19101 रुपए

  • एनयूएचएम, स्टाफ नर्स/यूएचसीसी – 19101 रुपए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×