UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) की नई तारीखों का ऐलान कर दिया हैं. UPSSSC PET परीक्षा अब अक्टूबर माह की 15 और 16 तारीख को आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा को पहले 18 सितंबर 2022 को आयोजित किया जाना था, जिसे अगले महीने तक के लिए टाल दिया गया. इस लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा की तारीख से कुछ दिन पहले जारी कर दियें जाएंगे.
इस जानकारी के संबंध में नोटिस आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया गया हैं. बता दें इस साल यूपी पीईटी परीक्षा के लिए 37 लाख 63 हजार आवेदकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा में बैठना होगा, इस परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समूह सी स्तर के पदों को भरा जाएगा. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी, प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में पूछे जाएंगे.
परीक्षा पैटर्न
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में 100 मल्टीप्ल च्वाइस ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं, इसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है. प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग की जएगी. परीक्षा में भारत का इतिहास, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, एलिमेंट्री अर्थमेटिक, सामान्य हिंदी, जनरल इंग्लिश, लॉजिकल रीजनिंग, करेंट अफेयर्स, जनरल अवेयरनेस, पैसेज, ग्राफ इंटरप्रिटेशन और टेबल इंटरप्रिटेशन एनालिसिस जैसे कुल 15 टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)